Advertisement
मुजफ्फरपुर/पटना : अगले पांच दिन में और बढ़ेगी ठंड, गिरेगा पारा
मुजफ्फरपुर/पटना : सर्द पछुआ हवा ने मुजफ्फरपुर व अास-पास के इलाके में ठंड बढ़ा दी है. शुक्रवार को भी पूरे दिन तेज रफ्तार से पछुआ हवा चली. मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिन में ठंड में और भी इजाफा होगा. हवा में नमी नहीं रहने के कारण फिलहाल कुहासा नहीं लगेगा. तापमान कम रहने […]
मुजफ्फरपुर/पटना : सर्द पछुआ हवा ने मुजफ्फरपुर व अास-पास के इलाके में ठंड बढ़ा दी है. शुक्रवार को भी पूरे दिन तेज रफ्तार से पछुआ हवा चली. मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिन में ठंड में और भी इजाफा होगा.
हवा में नमी नहीं रहने के कारण फिलहाल कुहासा नहीं लगेगा. तापमान कम रहने के कारण ओस नहीं गिर रहा है. वायुमंडल के ऊपरी सतह से नमी वाली हवा चलने के बाद ही कुहासा छायेगा.
शुक्रवार को मुजफ्फरपुर शहर का अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सामान्य से 1.5 डिग्री कम रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से 1.5 डिग्री कम रहा. मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए सत्तार की माने तो अगले पांच दिन में ठंड बढ़ेगी. तापमान में गिरावट आयेगी.
मौसम विभाग के अनुसार पछिया हवा चलने के कारण ठंड में इजाफा होगा. न्यूनतम तापमान में सामान्य से दो से तीन डिग्री की गिरावट के साथ यह पांच से सात डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
वहीं, अधिकतम तापमान 19 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. हालांकि, दिन में धूप निकलेगी लेकिन, सुबह शाम कनकनी वाली ठंड रहेगी. हालांकि, अगले कुछ दिनों में कुहासा छाये रहने की संभावना है.
दस वर्ष में 4.4 डिग्री सेल्सियस का रिकॉर्ड : पटना में बीते दस वर्षों में 4.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहने का रिकॉर्ड है, जो 2012 में 30 दिसंबर को दर्ज किया गया था. वहीं इस शहर में अब तक सबसे कम तापमान रहने का रिकॉर्ड 2.2 डिग्री सेल्सियस का है, जो वर्ष 1961 के 25 दिसंबर को रिकॉर्ड किया गया था.
पटना में शुक्रवार रहा सबसे सर्द दिन
पटना में शुक्रवार को भी पूरे दिन लगभग 15 किमी औसत की रफ्तार से पछुआ हवा चली. इस कारण शुक्रवार सीजन में अब तक का सबसे ठंडा दिन हो गया. शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री की गिरावट आने के साथ 6.3 डिग्री दर्ज किया गया.
वहीं, देर सबेर धूप निकल जाने के कारण अधिकतम तापमान में कोई विशेष गिरावट नहीं आयी. अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं गया का सबसे कम 3.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement