मुजफ्फरपुर: प्रोमोशन व एसीपी नहीं मिलने से आक्रोशित शिक्षकों ने बुधवार को डीपीओ स्थापना कार्यालय को घेर लिया. यहां कर्मियों व अधिकारियों को बाहर नहीं निकलने दिया. डीपीओ स्थापना अब्दुस सलाम अंसारी व डीइओ मुस्तफा हुसैन मंसूरी के खिलाफ नारेबाजी की.
इसके बाद सारे शिक्षक धरना पर बैठ गये. शाम तक कार्यालय परिसर में डटे रहे. शिक्षक मुजफ्फरपुर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रद्युमA प्रसाद सिंह, भूप नारायण पांडेय के नेतृत्व में जुटे थे. शिक्षक नेताओं ने कहा कि अधिकारियों के झूठे वादे, टाल मटोल की नीति से शिक्षक तंग आ चुके हैं.
बुधवार का प्रदर्शन आंदोलन का संकेत है. 25 जून तक नियोजित शिक्षकों का शत प्रतिशत भुगतान होना चाहिए. वहीं, एक सप्ताह के अंदर शिक्षकों के प्रोमोशन व वेतनमान की समस्याओं का समाधान नहीं होगा तो डीइओ के आवासीय कार्यालय का घेराव होगा. शिक्षक करो या मरो का आंदोलन करेंगे. शिक्षक नेताओं ने कहा कि शिक्षा विभाग में शिक्षकों का शोषण हो रहा है. फिर भी, जिला प्रशासन मौन है. उपेंद्र ठाकुर, ललितेश्वर सिंह, रघुवंश प्रसाद सिंह, पंकज कुमार, मणि कुमार, फूलबाबू सिंह, लखेंद्र सिंह, अशोक कुमार, हरिशंकर राय, महेंद्र प्रसाद सिंह उपस्थित थे.