Advertisement
मुजफ्फरपुर :15 फरवरी तक हफ्ते में एक दिन रद्द रहेगी स्वतंत्रता सेनानी
मुजफ्फरपुर : मौसम में बदलाव के बाद घने कोहरे को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार से चलने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनों को 15 फरवरी तक के लिए रद्द कर दिया है. इसमें मुजफ्फरपुर से होकर दिल्ली तक चलने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस व बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं. 13 दिसंबर […]
मुजफ्फरपुर : मौसम में बदलाव के बाद घने कोहरे को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार से चलने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनों को 15 फरवरी तक के लिए रद्द कर दिया है. इसमें मुजफ्फरपुर से होकर दिल्ली तक चलने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस व बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं. 13 दिसंबर 2018 से 15 फरवरी 2019 के बीच गाड़ी संख्या 12561 जयनगर से नई दिल्ली जानेवाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस जो गुरुवार को रद्द रहेगी.
वहीं हर सप्ताह के शुक्रवार को गाड़ी संख्या 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस नई दिल्ली से नहीं चलेगी. इसी तरह 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस हर सप्ताह के मंगलवार व गाड़ी संख्या 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस बुधवार को रद्द रहेगी.
14 से 17 दिसंबर तक रद्द रहेगी लिच्छवी एक्सप्रेस
उत्तर मध्य रेलवे के सूबेदारगंज के यार्ड अपग्रेडेशन व प्लेटफॉर्म संख्या चार को चालू करने के लिए नान इंटरलॉकिंग (एनआई) कार्य किया जा रहा है. इस वजह से कई ट्रेनें रद्द रहेगी. इसमें गाड़ी संख्या 14005 सीतामढ़ी -आनंदविहार लिच्छवी एक्सप्रेस को 14 से 16 दिसंबर तक के लिए रद्द किया गया है. वहीं 15 से 17 दिसंबर को आनंद विहार से सीतामढ़ी जाने वाली गाड़ी संख्या 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
आज रद्द रहेगी समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर
झाझा-बरौनी-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर चलने वाले तकनीकी कार्य की वजह से बुधवार को गाड़ी संख्या 63215/16 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी. रेलवे ट्रैक पर होने वाले कार्यों के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल ने सुबह 6.45-10.45 बजे तक ट्रेनों का परिचालन बंद करने का फैसला लिया है.
नरकटियागंज पैसेंजर का इंजन फेल, यात्री हुए परेशान
मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज जाने वाली सवारी गाड़ी का अचानक इंजन फेल हो गया. इससे गाड़ी प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर खड़ी रही. सूचना मिलने पर कर्मचारी मौके पर पहुंच इंजन को ठीक किया. बताया गया कि ट्रेन प्लेटफॉर्म पर समय से आ गयी. यात्री ट्रेन में बैठ कर खुलने का इंतजार करने लगे. समय होते ही गार्ड ने गाड़ी आगे बढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन ट्रेन आगे नहीं बढ़ पायी. इस पर गार्ड ने लाेको पायलट से संपर्क कर मामले की जांच की. तब जाकर पता चला कि इंजन फेल हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement