Advertisement
मुजफ्फरपुर : गिरफ्त में एनएच- 28 पर लूटपाट करनेवाले गिरोह, दो हाईवे लुटेरे गिरफ्तार, चार बाइक व दो पिस्तौल बरामद
मुजफ्फरपुर : एनएच-28 पर लगातार लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देनेवाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. एसएसपी मनोज कुमार के निर्देश पर सकरा पुलिस ने एनएच पर लूटपाट करनेवाले दो अपराधियों को सकरा के भटण्डी पुल के पास से गिरफ्तार किया है, जबकि तीन फरार हो गये. इनकी निशानदेही पर लूटी गयी चार बाइक व […]
मुजफ्फरपुर : एनएच-28 पर लगातार लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देनेवाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. एसएसपी मनोज कुमार के निर्देश पर सकरा पुलिस ने एनएच पर लूटपाट करनेवाले दो अपराधियों को सकरा के भटण्डी पुल के पास से गिरफ्तार किया है, जबकि तीन फरार हो गये. इनकी निशानदेही पर लूटी गयी चार बाइक व अन्य सामान की बरामदगी हुई है.
एसएसपी ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि एक सप्ताह से एनएच-28 (मुजफ्फरपुर के सकरा से लेकर समस्तीपुर तक) पर लूटपाट की कई घटनाएं हुईं. पूर्वी डीएसपी गौरव पांडे के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, जिसमें सकरा थानेदार पूर्णकाम सामर्थ, डीआईयू के दारोगा योगेंद्र प्रसाद, राजेश कुमार, अनूप कुमार, सकरा थाना के दारोगा निरंजन कुमार, जमादार रामचंद्र सिंह शामिल थे. रविवार की देर शाम सकरा के भटण्डी पुल के पास हथियारों से लैस अपराधियों के जुटने की सूचना मिली. पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर छापेमारी की.
इस क्रम में दो अपराधी आदित्य आर्यन उर्फ विद्यार्थी (हरिपुर कृष्ण, सकरा) और घनश्याम ठाकुर (मणिभकुरहर, सराय, वैशाली) को गिरफ्तार किया गया. तलाशी लेने पर इन दोनों के पास से दो लोडेड देशी पिस्तौल, चार गोली, बाइक व दो मोबाइल बरामदगी हुए.
चौसीमा गांव से लूटी गयी बाइक
दोनों अपराधियों के निशानदेही पर पुलिस ने सकरा थाना के चौसीमा गांव निवासी राहुल कुमार के यहां छापेमारी की. उसके भूसा वाले घर से पुलिस ने लूटी गयी साइन बाइक और स्कूटी बरामद की. अपराधियों के पास से बरामद स्कूटी व बाइक भी इसी थानाक्षेत्र से लूटी गयी थी. पुलिस रामकुमार यादव से लूटी गयी स्कूटी व पोल फैक्टरी से छीनी गयी होंडा साइन बाइक को बरामद कर लिया है.
ससुराल में छिपा था घनश्याम : वैशाली के सराय स्थित मणि भकुरहर गांव का घनश्याम ठाकुर शातिर अपराधी है. उस पर वैशाली जिले के सराय, गोरौल, जंदाहा के अलावा शिवहर, सीतामढ़ी व समस्तीपुर में दर्जनों लूट के मामले दर्ज हैं. अकेले सराय व गोरौल थाने में एक दर्जन से अधिक लूटकांड को अंजाम देकर पुलिस को नाकोदम कर रखा था. पुलिस दबिश बढ़ने पर दो साल पूर्व घनश्याम ठाकुर अपने ससुराल सकरा के मुशहरी गांव में अपना ठिकाना बना लिया. यहां गिरोह बना एनएच-28 पर लूटपाट की घटना को अंजाम देने लगा.
सकरा व सराय थाने में दर्ज हैं कई मामले
आर्यन व घनश्याम ठाकुर ने स्वीकार किया कि चार अक्तूबर को सकरा के मुशहरी गांव में वसंतपुर के नसीर खान से स्प्लेंडर बाइक की लूट, 22 अक्तूबर को सकरा के सरमसपुर में विजय कुमार से 2.19 लाख की लूट, 5 दिसंबर को रामकुमार यादव से स्कूटी की लूट सहित अन्य घटनाओं में संलिप्त थे. आर्यन सकरा में लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement