सरैया : जैतपुर ओपी क्षेत्र के शेखधनवत गांव में रविवार की रात खाना बनाने के दौरान लगी आग में छह घरों के जलने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. शेख धनवत गांव निवासी शत्रुघ्न सहनी के घर में खाना बनाने के क्रम में घर में आग लग गयी. आग से लालदेव सहनी, भरत सहनी, शंकर सहनी, सुबोध सहनी व शम्भू सहनी के घर जल गये.
घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया. मामले की पुष्टि करते हुए स्थानीय सरपंच रंजीत कुमार ने बताया कि स्थानीय स्तर पर पीड़ितों को सहायता मुहैया करायी जा रही है. मामले की सूचना जैतपुर ओपी व अंचलाधिकारी को दी जा चुकी है. घटना में किसी के हताहत की सूचना नहीं है. जैतपुर ओपी पुलिस घटनास्थल पहुंच घटना का जायजा लिया.
अगजनी में तीन घर जले
बोचहां. मैदापुर पंचायत के प्राणनाथ डुमरी गांव में रविवार की सुबह आग से तीन घर खाक हो गये. मुखिया राजन कुमार सिंह ने बताया कि अगलगी में मो वसीर, नसीर व तसीर का घर जल गया. सीओ से राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है.
अग्नि पीड़ित को दी सांत्वना
सकरा. विधायक लालबाबू राम ने रविवार को सकरा प्रखंड के लक्ष्मीपुर गांव में अग्नि पीड़ित चंदेश्वर ठाकुर के परिवार से मिलकर उन्हे सांत्वना दी. विधायक ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी. मौके पर विधायक प्रतिनिधि शशिभूषण राय, पूर्व उपप्रमुख हसन नासीर, राजद नेता सुबोध कुमार, भागवत राय आदि उपस्थित थे. मालूम हो कि आग लगने से उक्त परिवार के नतिनी की जलकर मौत हो गयी थी.
बथान में लगी आग
साहेबगंज. पकड़ी बसारत में रविवार को विनोद सिंह के बथान में आग लगने से पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया. इसमें सात हजार रुपये, अनाज, कपड़ा व बरतन समेत एक लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया.