17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंखों देखी : बदमाशों ने उतरते ही कर दी फायरिंग

मुजफ्फरपुर : बोलेरो चालक उदय शंकर ने बताया कि वे 70 की स्पीड से गाड़ी चला रहे थे. उन्हें लगा कि पोखरैरा चट्टी से स्कार्पियो उसका पीछा कर रही है. लेकिन उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया. टॉल प्लाजा के कुछ पीछे से स्कॉर्पियों का चालक हॉर्न बजाने लगा. उन्हें लगा कि साइड मांग रहा है. […]

मुजफ्फरपुर : बोलेरो चालक उदय शंकर ने बताया कि वे 70 की स्पीड से गाड़ी चला रहे थे. उन्हें लगा कि पोखरैरा चट्टी से स्कार्पियो उसका पीछा कर रही है. लेकिन उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया. टॉल प्लाजा के कुछ पीछे से स्कॉर्पियों का चालक हॉर्न बजाने लगा. उन्हें लगा कि साइड मांग रहा है.
इसी बीच घटना स्थल पर पहुंच कर स्कार्पियों ने दायें साइड से ओवरटेक कर मेरी गाड़ी को रोक दी. हमलोग जब तक कुछ समझ पाते स्काॅर्पियों सवार बदमाशों ने उतरते ही फायरिंग शुरू कर दी. दो बदमाशों ने मेरे बगल में बैठे सुरक्षा गार्ड पर पिस्टल तान दी. दो अन्य अपराधी बोलेरो का सीसा तोड़ने लगे.
दो सड़क के दोनों ओर पिस्टल लेकर खड़े हो गये. सुरक्षा गार्ड के विरोध करने पर पिस्टल से फायर कर दी. गोली लगते ही राम विनोद सिंह लहू लुहान हो गये. वे छटपटाने लगे.
उन्हें छटपटाता देख उनका हिम्मत जवाब दे गया. अपराधियों ने अन्य कर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. सुरक्षा गार्ड को गोली लगने के बाद सभी कर्मी डर गये. करीब दस मिनट के बाद रुपये से भरा पेटी लेकर अपराधी फरार हो गये.रामविनोद सिंह को ऑटो से इलाज के लिए भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें