हसनपुर (मुजफ्फरपुर) : थाने के चंद्रपुर गांव में रविवार की सुबह भूमि विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तेजाब से हमला कर दिया़ इस घटना में एक युवती समेत पांच लोग झुलस गये. अरविंद कुमार महतो के पुत्र राघवेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना, उसकी पुत्री निभा कुमारी व महेंद्र महतो के पुत्र राकेश कुमार को सदर अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि राघवेंद्र कुमार की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है़ राजेश कुमार ने 11 लोगों को आरोपित करते हुए स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी है. पुलिस ने दो आरोपितों को रामजीवन महतो व दर्शन महतो को हिरासत में ले लिया है.
थानाध्यक्ष महादेव कामत ने बताया कि दोनों पक्ष में पूर्व से भूमि विवाद चल रहा था़ रविवार को तेजाब फेंकने की बात कही गयी है. उधर, सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी युवक राकेश कुमार ने बताया कि उसके परिवार का गांव के विनोद महतो, पप्पू महतो, दर्शन महतो एवं रामजीवन महतो आदि से भूमि विवाद चल रहा था.
रविवार को मेरी भतीजी खेत पर जा रही थी. इसी दौरान आरोपितों ने उसके साथ जबर्दस्ती करने का प्रयास किया. शोर करने पर परिवार के अन्य सदस्य दौड़ कर खेत पर पहुंचे. उसी समय चार बोतल तेजाब लेकर आरोपितों ने हमला कर दिया.