कुमार दीपू
मुजफ्फरपुर : जिले के पीएचसी और एपीएचसी में महिलाओं का प्रसव पुरुष डॉक्टर करा रहे हैं. इन अस्पतालों में पिछले पांच सालों से महिला डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति नहीं हुई है. जिले के 16 पीएचसी में मात्र चार में ही महिला डॉक्टर मौजूद हैं. बोचहां, कुढ़नी, मुशहरी और मुरौल पीएचसी में एक-एक महिला डॉक्टर मौजूद हैं. शेष 11 पीएचसी महिला डॉक्टर के बगैर ही चल रहे हैं. सदर अस्पताल में भी तीन ही महिला डॉक्टर मौजूद हैं.
76 एपीएचसी व 11 पीएचसी में डॉक्टर नहीं
जिले के 76 एपीएचसी में भी महिला डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति नहीं है, जबकि 16 पीएचसी में एक-एक स्त्री रोग विशेषज्ञ के पद हैं. स्वास्थ्य केंद्रों में एक भी महिला डॉक्टर की नियुक्ति नहीं होने के कारण महिलामरीजों को इलाज कराने में काफी परेशानी होती है. स्थानीय लोग काफी समय से महिला डॉक्टर के पदस्थापन की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिये जाने से उनमें काफी रोष है. इस क्षेत्र कीमहिलाओं को बीमार होने पर इलाज में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.