मुजफ्फरपुर: वर्तमान केंद्र सरकार पर इन दिनों दो दायित्व है. पहला पिछले दस साल के यूपीए सरकार की नीतियों के दुष्परिणाम से पीड़ित आम जनता को राहत देना व दूसरा नरेंद्र मोदी के सपनों के भारत को जमीन पर उतारना. सरकार इसके लिए कृत संकल्पित है. इसके लिए सरकार ने अगले पांच साल का रोड मैप तैयार कर लिया है.
यह बातें केंद्रीय कृषि मंत्री व मोतिहारी के सांसद राधामोहन सिंह ने कही. वे शनिवार को बीबी कॉलेजिएट में आयोजित धन्यवाद समारोह को संबोधित कर रहे थे. इसमें भाजपा जिला इकाई की ओर से उनका हार्दिक अभिनंदन भी किया गया. उन्होंने कहा, देश के विकास के लिए गांव व किसानों का विकास जरू री है. पर कृषि राज्य का विषय है. बीज वितरण से लेकर कृषि कॉलेज, डेयरी जैसे महत्वपूर्ण विषय उसके अंतर्गत आते हैं. उन्होंने कहा, वर्ष 2009 में पूसा स्थित राजेंद्र कृषि विवि को केंद्रीय कृषि विवि का दर्जा देने को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी थी. राज्य सरकार के असहयोगात्मक रवैये के कारण पांच सालों में भी ऐसा नहीं हो सका. उन्होंने कहा, वर्तमान में मुजफ्फरपुर में एक कृषि विज्ञान केंद्र हैं. जल्द ही यहां दूसरा कृषि विज्ञान केंद्र भी खोला जायेगा. इसके लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा जायेगा. साथ ही उन्होंने मत्स्य उद्योग को बढ़ावा देने के लिए उत्तर बिहार में मोतिहारी को छोड़ कर किसी एक जिले में मत्स्य पालन अनुसंधान केंद्र खोलने की भी घोषणा की. कृषि मंत्री ने कहा, केंद्र सरकार सिचाईं को बेहतर बनाने के लिए जल्द ही प्रधानमंत्री ग्रामीण सिचाईं योजना शुरू करने जा रही है.
ये भी थे मौजूद
अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह व संचालन जिला उपाध्यक्ष उमेश यादव एवं मुकेश शर्मा ने की. मौके पर जिला प्रभारी हरेंद्र सिंह, विधायक सुरेश शर्मा, रामसूरत राय, अशोक सिंह, वीणा देवी, डॉ अच्यूतानंद सिंह, प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष राजेश वर्मा, पूर्व विधान पार्षद डॉ नरेंद्र प्रसाद सिंह, जिप अध्यक्ष चंदा देवी, पूर्व मेयर समीर कुमार, रंजन साहू, संजीव कुमार झा, राम कुमार झा, प्रभात कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.