मुजफ्फरपुर : सेना बहाली के लिए आठ जिलों के अभ्यर्थियों के लिए आठ नवंबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है. बहाली में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.inपर आवेदन कर सकते हैं.
22 दिसंबर की मध्य रात्रि तक यह साइट अभ्यर्थियों के लिए खुली रहेगी. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद फॉर्म छंटनी के बाद जिलेवार दौड़ की तिथि की घोषणा सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर की ओर से की जायेगी.
बहाली की पूरी प्रक्रिया सात जनवरी से 20 जनवरी के बीच में की जायेगी. इसमें सोल्जर जीडी, सोल्जर क्लर्क/ स्टोरकीपर, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर ट्रेडमैन, सोल्जर नर्सिंग सहायक के ट्रेड के लिए मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर के युवा दौड़ में भाग लेंगे.
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व सोमवार को सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर (एआरओ) के निदेशक कर्नल मनमोहन सिंह मनहास ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए साठ नवंबर से वेबसाइट खुल रही है. रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थियों को आधार कार्ड का नंबर देना जरूरी है. बहाली की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी, कंप्यूटरीकृत और मुफ्त है. सेना भर्ती कार्यालय ने अभ्यर्थियों को किया सचेत.