Advertisement
ऑरकेस्ट्रा संचालक की संदेहास्पद स्थिति में मौत, हत्या की प्राथमिकी
मुजफ्फरपुर : नगर थाना क्षेत्र के शुक्ला रोड स्थित डॉ. सिद्दिकी लेन में मोतीपुर थाना क्षेत्र के चक्की रसुलागंज निवासी ऑर्केस्ट्रा संचालक दीपक कुमार की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. घटना शनिवार देर रात की है. रविवार को मामला प्रकाश में आने के बाद नगर थानेदार धनंजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर […]
मुजफ्फरपुर : नगर थाना क्षेत्र के शुक्ला रोड स्थित डॉ. सिद्दिकी लेन में मोतीपुर थाना क्षेत्र के चक्की रसुलागंज निवासी ऑर्केस्ट्रा संचालक दीपक कुमार की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. घटना शनिवार देर रात की है. रविवार को मामला प्रकाश में आने के बाद नगर थानेदार धनंजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की.
मृतक कमरे में बेट पर लेटा हुआ था. उसके गले पर निशान था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले को लेकर मृतक के भाई दीनानाथ कुमार प्रसाद ने थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें दीपक की तीसरी पत्नी रेशमा कुमारी, उसका भाई साहिल, चंदा कुमारी व मकान मालकिन को आरोपित किया है. पुलिस हत्या की दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गयी है.
नगर थाने में दर्ज प्राथमिकी में दीनानाथ कुमार प्रसाद ने बताया कि उसके घर के नंबर पर रेशमा कुमारी ने फोन कर बताया कि उसके भाई की मौत हो गयी है. सूचना मिलने के बाद वह पहुंचा तो उसका भाई मरा पड़ा था. रेशमा समेत चारों आरोपित ने मिलकर उसके भाई की हत्या कर दी.
भाई ने तीसरी पत्नी रेशमा मकान मालकिन समेत चार लोगों को बनाया आरोपित
रेशमा ने कहा कि दीपक के ऑर्केस्ट्रा में काम करने के कारण ही उससे जान पहचान हुई थी. इसके बाद तीन साल पूर्व उसने दीपक से कोर्ट मैरेज की थी. शादी के बाद वह उसके साथ ही रहने लगा. वह प्रोग्राम से जो कमाती थी अपने पति दीपक को देती थी. कुछ दिन पहले पता चला कि उसकी पूर्व में दो शादी हुई थी. एक पत्नी घर पर है उससे दो बच्चा भी है. वहीं, पहली पत्नी का पता नहीं चल पाया है. शुक्रवार को दीपक अपने घर गया था. वह शनिवार की रात करीब आठ बजे लौटा.
नशे की हालत में होने के कारण उसने कमरे में रखा समान भी बिखेर दिया. उसने उसे बेड पर लिटा दिया. कुछ देर बाद दीपक उसको गुटखा लाकर देने को बोला. वह गुटखा लाने के लिए घर से निकली. 10 मिनट बाद जब वापस लौटी तो गेट बंद था. खिड़की से देखी तो वह फंदे से लटका हुआ था. मुहल्ले के लोगों की मदद से गेट को तोड़कर रस्सी से दीपक को उतारा. उस समय सांस चल रही थी. इलाज को प्रशांत हॉस्पिटल ले गये. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement