29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुढ़नी : अगवा युवक का मनियारी में शव मिला, गुस्साए लोगों ने एनएच-77 जाम कर किया प्रदर्शन

कुढ़नी : तुर्की ओपी के मधौल स्थित एक लाइन होटल पर कार में सवार होकर आये अपराधियों ने एक युवक की आठ गोली मार हत्या कर दी. घटना सोमवार देर रात करीब 11 बजे की है. हत्यारों ने शव को कार में लादकर मनियारी थाने के रामपुर काशी चौक के समीप सड़क किनारे फेंक फरार […]

कुढ़नी : तुर्की ओपी के मधौल स्थित एक लाइन होटल पर कार में सवार होकर आये अपराधियों ने एक युवक की आठ गोली मार हत्या कर दी. घटना सोमवार देर रात करीब 11 बजे की है. हत्यारों ने शव को कार में लादकर मनियारी थाने के रामपुर काशी चौक के समीप सड़क किनारे फेंक फरार हो गया.
मंगलवार की सुबह शव होने की सूचना पर पहुंची मनियारी पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम में भेज दिया मृतक की पहचान तुर्की ओपी के पुपरी निवासी सुशील कुमार सिंह के पुत्र सचिन कुमार उर्फ मुन्ना (21) के रूप में की गयी है. शव की शिनाख्त होते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
इसे लेकर मृतक के भाई दीपक कुमार सिंह ने कुढ़नी थाने में पांच नामजद समेत अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में मुजफ्फरपुर चक्कर चौक स्थित जायसवाल मीट हाउस के चंदन कुमार, शालू ठाकुर, बिट्टू कुमार जुगनू सिंह के साथ आजाद कॉम्प्लेक्स के मोनू सिंह को आरोपित किया गया है.
प्राथमिकी में बताया गया कि उक्त सभी अपराधी कार पर सवार होकर मधौल स्थित लाइन होटल पर पहुंचे. सचिन होटल पर पहले से खाना खा रहा था. इसी बीच अपराधियों ने होटल पर फायरिंग करते हुए सचिन को अगवा कर लिया. इसके बाद गोली मार कर हत्या कर दी.
सचिन का शव मनियारी के रामपुर काशी चौक के पास मिला.
परिजनों ने सचिन की बरामदगी को किया था एनएच जाम : देर रात सचिन को अगवा कर हत्या किये जाने की आशंका से परेशान परिजन और ग्रामीणों ने सकरी नहर चौक पर एनएच-77 को आधा घंटे जाम कर हंगामा किया. जाम की सूचना पर ओपी प्रभारी राजू मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुंचे.
सचिन का पता लगाने के लिए 24 घंटे का मोहलत लेकर सड़क जाम समाप्त कराया. हालांकि सड़क जाम के कुछ देर बाद ही सबकुछ साफ हो गया. ओपी प्रभारी राजू मिश्रा के मुताबिक सचिन को आठ गोली मारी गयी थी. हत्या का कारण प्राथमिकी में बकाया राशि को लेकर गोली मारना बताया गया है. ओपी प्रभारी ने बताया कि संदेह के आधार पर एक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जानकारी दी.
आरडीएस कॉलेज के समीप सचिन व चंदन की हुई थी भिड़ंत :
पुलिस की माने तो होटल से अगवा किये जाने से पहले सोमवार की सुबह करीब नौ बजे आरडीएस कॉलेज के समीप बकाया राशि के लेनदेन को लेकर चंदन और सचिन के बीच गाली-गलौज हुई थी. इस क्रम में एक-दूसरे के बीच जम कर मारपीट हुई थी. इसके बाद से चंदन दोस्तों के साथ सभी घटना को अंजाम देने के फिराक में जुट गये.
शराब कारोबार को लेकर पैसे के लेन-देन के विवाद में हुई हत्या :
पुलिस का कहना है कि शराबकारोबार से कमाये पैसे लेन-देन के विवाद में सचिन की हत्या की गयी है. आरडीएस कॉलेज के समीप सुबह में सचिन व चंदन के बीच भिड़ंत होने के बाद दोनों एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें