Advertisement
तीन शातिर अपराधी व शराब तस्कर समेत सात गिरफ्तार, बैंक से राशि निकालने वाले को लूटने की बना रहे थे योजना
मुजफ्फरपुर : एसएसपी मनोज कुमार के निर्देश पर चलाये जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान में मोतीपुर व मनियारी पुलिस को सफलता मिली है. मोतीपुर पुलिस ने लूटपाट की घटना को अंजाम देने जा रहे शातिर अरविंद कुशवाहा सहित तीन बदमाशों को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, मनियारी पुलिस फरार शराब तस्कर जितेंद्र राय […]
मुजफ्फरपुर : एसएसपी मनोज कुमार के निर्देश पर चलाये जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान में मोतीपुर व मनियारी पुलिस को सफलता मिली है. मोतीपुर पुलिस ने लूटपाट की घटना को अंजाम देने जा रहे शातिर अरविंद कुशवाहा सहित तीन बदमाशों को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, मनियारी पुलिस फरार शराब तस्कर जितेंद्र राय को पकड़ लिया. इतना ही नहीं, 24 घंटे के अंदर चोरी गयी बुलेट के साथ तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफल हुई है.
पुलिस की सक्रियता से टली लूट की वारदात : जिले में बढ़ रही लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी ने विशेष वाहन चेकिंग का निर्देश सभी थानेदारों को दिया था. पश्चिमी डीएसपी कृष्ण मुरारी के नेतृत्व में मोतीपुर और मनियारी क्षेत्र में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में पुलिसकर्मियों ने एनएच-28 बरजी पुल पर बाइक पर सवार तीन युवकों को आते देखा.
रुकने के लिए इशारा किया, तो वे तेजी से भागने लगे. इसके बाद थानेदार सुभाष प्रसाद व जमादार शंकर कुमार ठाकुर पुलिस बल के साथ खदेड़ कर तीनों को पकड़ लिया. तलाशी लेने पर एक युवक के पास से पिस्तौल और तीन गोली बरामद हुई. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अरविंद कुशवाहा, चमन कुमार (पैगंबरपुर डेरा चौक, सिवाईपट्टी) और विनय कुमार (नोनीमल बालाकोठी, पूर्वी चंपारण) के रूप में हुई. पूछताछ में तीनों अपराधियों ने बैंक से राशि निकालने वाले को लूटने की योजना बना वहां पहुंचने की बात स्वीकार ली.
साथ ही डेढ़ माह पूर्व सिवाईपट्टी में स्कूटी सवार से कैश लूट, पूर्वी चंपारण के राजेपुर में शीशा व्यवसायी से कैश लूट, पूर्वी चंपारण के ही बालाकोठी से बाइक व कैश लूट सहित अन्य कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. पूछताछ के बाद हिरासत में भेज दिया है.
डकैती व शराब कारोबार का फरार आरोपित गिरफ्तार : मनियारी थानेदार मुकेश कुमार को टोल टैक्स वसूली केंद्र के पास फरार शराब तस्कर जितेंद्र राय के पहुंचने की सूचना मिली. इसके बाद वे दारोगा उमाशंकर मांझी और बीएन पाठक के साथ वहां पहुंच उसे गिरफ्तार कर लिया.
इधर, मनियारी पुलिस ने चोरी गयी बुलेट के साथ तीन शातिर बाइक चारों को गिरफ्तार कर लिया है. 22 अक्तूबर को माधोपुर सुस्ता गांव से चोरी गयी बुलेट अविनाश चौरसिया (बेला), भोला कुमार (शेरपुर, सदर), सोनू कुमार (दीघरा, सदर) के पास से बरामद हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement