18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालिका गृह कांड : दो बच्चियों की मौत के केस का मिला रिकॉर्ड

मुजफ्फरपुर : बालिका गृह में मृत दो बच्चियों के यूडी केस का रिकॉर्ड पुलिस को मिल गया है. सीबीआई ने नगर थानेदार धनंजय कुमार को पत्र भेजकर 2013 से 2018 तक मृत किशोरियों के संदर्भ में दर्ज कांडों की कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी थी. तीन दिनों से पुलिस पांच साल का केस रिकॉर्ड खंगाल रही […]

मुजफ्फरपुर : बालिका गृह में मृत दो बच्चियों के यूडी केस का रिकॉर्ड पुलिस को मिल गया है. सीबीआई ने नगर थानेदार धनंजय कुमार को पत्र भेजकर 2013 से 2018 तक मृत किशोरियों के संदर्भ में दर्ज कांडों की कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी थी. तीन दिनों से पुलिस पांच साल का केस रिकॉर्ड खंगाल रही थी. इसमें मात्र दो बच्चियों के ही मृत होने से संबंधित यूडी केस का रिकॉर्ड मिला. जबकि पांच साल के अंदर चार बच्चियों के मृत होने की जानकारी मिली थी.
पांच वर्ष बाद दर्ज हुई लापता की शिकायत
2013 के नवंबर में गायब किशोरियों मामला अगस्त 2018 में दर्ज किया गया है. पुलिस रिकॉर्ड के निरीक्षण से खुलासा हुआ है कि नवंबर 2013 में चार किशोरियों के गायब होने की जानकारी बालिका गृह की तत्कालीन अधीक्षका ने नगर थाने को लिखित आवेदन के माध्यम से किया था. नगर थाने की पुलिस ने 16 दिसंबर को उक्त मामले में एक सनहा दर्ज किया.
लेकिन, उस आलोक में कार्रवाई नहीं की. थाने से आवेदन भी गायब हो गया. बालिका गृह कांड सामने आने के बाद 2013 में की गयी अपनी गलती को पुलिस ने 2018 में सुधार किया. पुलिस लाइन के दारोगा योगेंद्र कुमार से गायब किशोरियों के नाम पते का सत्यापन कराया.
इसमें इटावा व अहियापुर की दो किशोरियों का सुराग मिला. मधुबनी के फुलपरास और नई दिल्ली के पहाड़गंज की दो किशोरियों के नाम-पता का सत्यापन नहीं हो सका. इन दोनों किशोरियों के गायब होने की प्राथमिकी दो अगस्त 2018 को दर्ज कर छानबीन के लिए दारोगा धीरज कुमार को आईओ बनाया गया है.
नगर पुलिस ने सीबीआइ को भेजी रिपोर्ट, चार बच्चियों के मरने की थी सूचना, पूछताछ के बाद गौरव को भेजा जेल
मुजफ्फरपुर : बालिका गृहकांड में सीबीआई ने गौरव कुमार उर्फ मोटू की रिमांड अवधि पूरी होने पर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपित गौरव को न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया.
बालिका गृहकांड में ब्रजेश के चालक रहे विजय व सफाईकर्मी गुड्डू से पूछताछ के बाद सीबीआई ने करजा के प्रतापपुर से गौरव को चार अक्तूबर को गिरफ्तार किया था. पांच अक्तूबर को विशेष पॉक्सो कोर्ट में पेश कर रिमांड की अनुमति मांगी थी. 13 अक्तूबर को तीसरी बार रिमांड पर रख कर पूछताछ की. वह बालिका गृह की बच्चियों को ऑटो से स्वास्थ्य जांच कराने सदर अस्पताल ले जाता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें