23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीकाकरण बंद होने से हो रही बीमारी : डॉ अखिलेश

मुजफ्फरपुर: सोलहवीं लोकसभा चुनाव में मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने सोमवार को एसकेएमसीएच व केजरीवाल का दौरा कर एइएस से पीड़ित बच्चों से मुलाकात की. उनके अभिभावकों से अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. बाद में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने अस्पतालों में […]

मुजफ्फरपुर: सोलहवीं लोकसभा चुनाव में मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने सोमवार को एसकेएमसीएच व केजरीवाल का दौरा कर एइएस से पीड़ित बच्चों से मुलाकात की. उनके अभिभावकों से अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की.

बाद में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने अस्पतालों में मरीजों को मिल रही सुविधा पर नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा, अस्पतालों में सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है. जिस तरह तबेले में गाय-भैंस को रखा जाता है, उसी तरह सरकारी अस्पतालों में मरीजों को रखा जा रहा है.

डॉ सिंह ने एइएस के इलाज में राज्य सरकार पर उदासीनता का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, बिहार में इन दिनों नियमित टीकाकरण का काम बंद है. इसके कारण बच्चे विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हैं. पल्स पोलियों के उन्मूलन के लिए जिस तरह से हर शहर, गांव व कस्बे में टीकाकरण अभियान चलाया गया था, उसी तरह का अभियान फिर से शुरू करने की जरू रत है. इस संबंध में उन्होंने मौके पर ही राज्य सरकार के स्वास्थ्य सचिव से बातचीत भी की.

एक दिन पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की ओर से एइएस पीड़ित मरीजों को पचास हजार रुपये मुआवजा दिये जाने की घोषणा की उन्होंने सराहना की. पर साथ ही इसी तरह की राशि बीमारी के रोकथाम के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में खर्च करने की मांग की. कांग्रेस नेता ने कहा, एइएस के संबंध में उन्होंने भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से भी बातचीत की है.

जल्द ही बीमारी के कारणों का
पता लगाने के लिए डॉक्टरों की एक बड़ी टीम को मुजफ्फरपुर भेजे जाने का उन्होंने भरोसा दिया है. मौके पर कांग्रेस नेता अरविंद कुमार मुकुल, धर्मवीर शुक्ला, राजद के प्रदेश प्रवक्ता राई इकबाल शमी, शब्बीर अंसारी, अरविंद कुमार सिंह, महेश चौधरी, जावेद अख्तर गुड्ड सहित अन्य नेता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें