मुजफ्फरपुर : एमआइटी 33 केवी फीडर गुरुवार की रात सवा नौ बजे से ब्रेक डाउन हो गयी. इसके कारण एमआइटी व सिकंदरपुर पीएसएस की बिजली बंद हो गयी. शहर के आधा दर्जन से अधिक मोहल्ले में अंधेरा छा गया. करीब 40 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित हो गयी. गर्मी में लोगों की परेशानी बढ़ गयी.
देर रात तक टीम बिजली फाॅल्ट ढूंढ़ रही थी. 33 केवी फीडर से ब्रेक डाउन होने के कारण सिकंदरपुर, बालूघाट, अखाड़ाघाट, ब्रह्मपुरा, बैरिया, दामोदरपुर, पुलिस लाइन, एमआइटी, दाउदपुर, जूरन छपरा, टावर, गरीबस्थान रोड, गोला, कंपनीबाग, सुतापट्टी, करबला, कुंडल, लक्ष्मी चौक, बृज बिहारी गली आदि मोहल्ले में अंधेरा छा गया. दादर बांध रोड इलाके में 33 केवी लाइन का जंफर कट गया. बिजली विभाग की टीम फॉल्ट बनाने में जुटी है.
तीन घंटे बंद रही बेला पीएसएस की बिजली : गुरुवार की दोपहर 33 केवी बेला फीडर के लाइन में तकनीकी खराबी आ गयी. इस कारण बेला पीएसएस से तीन घंटे बिजली बंद रही. इससे नारायणपुर, बियाडा, मुशहरी, बेला टाउन फीडर से जुड़े पांच दर्जन से अधिक इलाकों की बत्ती गुल हो गयी. दोपहर करीब एक बजे ग्रिड से बेला लाइन में कुछ फॉल्ट आ गया, इस कारण बिजली गुल हो गयी. इससे बेला, बेला औद्योगिक क्षेत्र, शेरपुर, नारायणपुर, दिघरा, मुशहरी, मिठनपुरा, राजपुत टोला, खादी भंडार, कन्हौली, एमडीडीएम कॉलेज रोड आदि इलाकों में बिजली संकट की स्थिति हो गयी.