21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोषाहार के बेहतर प्रबंध की जरूरत

मुजफ्फरपुर : एइएस से पीड़ित बच्चों की इलाज की जानकारी लेने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की राज्य स्तरीय टीम पहुंची. विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ मधुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में आये चिकित्सकों के दल ने पहले विभाग के क्षेत्रीय उपनिदेशक डॉ एचएम मुश्ताक व सिविल सजर्न के साथ बैठक की. टीम ने बच्चों के […]

मुजफ्फरपुर : एइएस से पीड़ित बच्चों की इलाज की जानकारी लेने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की राज्य स्तरीय टीम पहुंची. विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ मधुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में आये चिकित्सकों के दल ने पहले विभाग के क्षेत्रीय उपनिदेशक डॉ एचएम मुश्ताक व सिविल सजर्न के साथ बैठक की. टीम ने बच्चों के इलाज के लिए दवा व अन्य संसाधनों की जानकारी ली.

सीएस ने कहा कि दवाओं की कमी नहीं है. बच्चों के इलाज में कमी नहीं की जा रही है. इसके बाद टीम के सदस्यों ने सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान गंदगी को देख नाराजगी जतायी. साथ ही सीएस को अस्पताल में सफाई रखने का निर्देश दिया. इसके बाद टीम केजरीवाल मातृसदन व एसकेएमसीएच पहुंच कर बीमार बच्चों के इलाज की जानकारी ली. टीम ने केजरीवाल में भरती बच्चों के परिजनों से इलाज की व्यवस्था के बारे में पूछा. अस्पताल प्रशासक बीबी गिरी ने उन्हें व्यवस्था से अवगत कराया.

टीम ने एसकेएमसीएच में अधीक्षक जीके ठाकुर के साथ बैठक भी की. टीम का कहना था कि बीमार होने वाले अधिकांश बच्चे कुपोषण के शिकार हैं. इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को मिलने वाले पोषाहार व स्कूलों में मिड डे मिल के बेहतर प्रबंध की जरूरत है. इसके लिए वे सरकार को को रिपोर्ट करेंगे. टीम में पीएमसीएच के डॉ राजाराम प्रसाद सिंह व एनएमसीएच के डॉ एके जायसवाल मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें