23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरकटियागंज पैसेंजर ट्रेन नौ घंटे लेट, हंगामा, बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर यात्रियों ने किया गार्ड का घेराव

मुजफ्फरपुर : नरकटियागंज रेलखंड पर ट्रैक पर काम करने के बाद भी ट्रेन रफ्तार नहीं पकड़ पा रही है. नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर आनेवाली ट्रेनों को अन्य रूट की अपेक्षा ज्यादा समय लगता है. मंगलवार को नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर आनेवाली 75260 सवारी गाड़ी अपने समय से करीब सात घंटे आठ घंटे देर से जंक्शन पहुंची. ट्रेन […]

मुजफ्फरपुर : नरकटियागंज रेलखंड पर ट्रैक पर काम करने के बाद भी ट्रेन रफ्तार नहीं पकड़ पा रही है. नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर आनेवाली ट्रेनों को अन्य रूट की अपेक्षा ज्यादा समय लगता है. मंगलवार को नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर आनेवाली 75260 सवारी गाड़ी अपने समय से करीब सात घंटे आठ घंटे देर से जंक्शन पहुंची. ट्रेन के लेट होने से नाराज यात्रियों ने गार्ड का घेराव किया.
जानकारी के अनुसार, सुबह 7.25 बजे खुलनेवाली सवारी गाड़ी तकनीकी कारण से 12 बजे नरकटियागंज से रवाना हुई. देर से खुलने के बावजूद ट्रेन रफ्तार नहीं पकड़ पा रही थी. इससे गुस्साए यात्रियों ने बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर हंगामा किया. यात्रियों ने ट्रेन के गार्ड का घेराव भी किया. यात्रियों ने बताया कि ट्रेन अपने समय से करीब पांच घंटे देर से खुली. इसके बाद ट्रेन जगह-जगह रोक दिया जा रहा है.
इस वजह से ट्रेन और लेट हो रही है. गार्ड ने बताया कि कंट्रोल से सूचना मिलने पर ही हम ट्रेन को आगे बढ़ा सकते हैं. इधर, 55212 रक्साैल से मुजफ्फरपुर आनेवाली सवारी गाड़ी भी अपने निर्धारित समय से करीब तीन घंटे देर जंकशन पहुंची.
शेरपुर गुमटी पर आधा घंटा फेल रहा सिग्नल, फंसी रहीं कई ट्रेनें
नारायणपुर स्टेशन के समीप शेरपुर गुमटी पर मंगलवार की दोपहर ढाई बजे अचानक सिग्नल फेल हो गया. इसससे करीब आधा घंटा तक ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. जंक्शन पर मौर्य एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस मिथिला एक्सप्रेस व सिलौत स्टेशन पर पवन एक्सप्रेस खड़ी रही. सूचना पर रेलकर्मी सिग्नल ठीक करने में जुट गये. इसी दौरान गुमटी संख्या 99 का चाबी भी खराब हो गयी. कर्मचारियों ने आधा घंटे की मशक्कत के बाद चाबी व सिग्नल को ठीक किया. इसके बाद ट्रेनें रवाना हुईं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें