21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में पूर्व मेयर समीर समेत दो की हत्या, कार घेरकर एके-47 से 50 राउंड से अधिक फायरिंग

मुजफ्फरपुर : नगर थाना क्षेत्र के बनारस बैंक चौक के पास रविवार की शाम साढ़े छह बजे बाइक सवार अपराधियों ने एके-47 से पूर्व मेयर समीर कुमार को छलनी कर दिया. अपराधियों की गोली से कारचालक रोहित मिश्रा की भी मौत हो गयी. सूत्रों के अनुसार पूर्व मेयर अखाड़ा घाट स्थित अपने होटल से कार […]

मुजफ्फरपुर : नगर थाना क्षेत्र के बनारस बैंक चौक के पास रविवार की शाम साढ़े छह बजे बाइक सवार अपराधियों ने एके-47 से पूर्व मेयर समीर कुमार को छलनी कर दिया. अपराधियों की गोली से कारचालक रोहित मिश्रा की भी मौत हो गयी.
सूत्रों के अनुसार पूर्व मेयर अखाड़ा घाट स्थित अपने होटल से कार से (बीआर06एके-4647) मिठनपुरा स्थित आवास जा रहे थे. बनारस बैंक चौक के नवाब रोड गोलंबर के पास बाइक सवार अपराधियों ने चारों ओर से घेरकर कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधियों ने कार पर 50 राउंड से अधिक फायरिंग की. कार में ही पूर्व मेयर और चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
पूर्व मेयर को कई गोलियां लगीं. घटना के बाद सभी अपराधी लकड़ीढाही बांध की ओर फरार हो गये. समीर कुमार मूल रूप से वैशाली जिले के हिलालपुर के रहने वाले थे. वह बसपा से चुनाव लड़ चुके हैं. सूचना मिलते ही नगर थानेदार मो सुजाउद्दीन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि कार सवार लोग मारवाड़ी स्कूल की ओर से बनारस बैंक चौक की ओर आ रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने कार को चारों ओर से घेर कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. कार पर 50 से अधिक गोलियों के निशान मिले हैं. घटनास्थल पर पहुंचकर नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन ने जांच की.
इसके बाद घटनास्थल से लकड़ीढाही बांध होते हुए अखाड़ाघाट और शहर के दूसरे इलाकों में निकले वाले रास्ते को सील कर छापेमारी शुरू करा दी. सिकंदरपुर ओपी पुलिस को भी अखाड़ाघाट रोड से बाइक पर आने-जाने वालों पर निगाह रखने का निर्देश दिया गया है. समीर कुमार की कार को फायर ब्रिगेड कार्यालय परिसर में रखा गया है. घटना की सूचना मिलते ही एसकेएमसीएच के पोस्टमार्टम कक्ष के पास लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें