Advertisement
इंसुलेटर पंक्चर होने से 40 हजार आबादी की बत्ती गुल
मुजफ्फरपुर : रविवार की रात करीब साढ़े आठ बजे 33 केवी एमआइटी फीडर की बिजली बंद हो गयी. इस कारण एमआइटी व सिकंदरपुर दोनों पावर सब स्टेशन से जुड़े इलाके में अंधेरा छा गया. इस कारण एमआइटी, पुलिस लाइन, बैरिया, ब्रह्मपुरा, दामोदरपुर, सिकंदरपुर, बालूघाट, अखाड़ाघाट, सरैयागंज, पंकज मार्केट, कंपनीबाग, गोला, गरीबस्थान रोड, कंपनीबाग, जूरन छपरा […]
मुजफ्फरपुर : रविवार की रात करीब साढ़े आठ बजे 33 केवी एमआइटी फीडर की बिजली बंद हो गयी. इस कारण एमआइटी व सिकंदरपुर दोनों पावर सब स्टेशन से जुड़े इलाके में अंधेरा छा गया. इस कारण एमआइटी, पुलिस लाइन, बैरिया, ब्रह्मपुरा, दामोदरपुर, सिकंदरपुर, बालूघाट, अखाड़ाघाट, सरैयागंज, पंकज मार्केट, कंपनीबाग, गोला, गरीबस्थान रोड, कंपनीबाग, जूरन छपरा सहित चार दर्जन से अधिक इलाकों में अंधेरा छा गया.
रात के करीब 10:45 बजे फॉल्ट दुरुस्त हुआ तो बिजली आपूर्ति शुरू हुई. लेकिन बिजली चालू होने के बाद करीब आधे घंटे तक कुछ इलाकों में बिजली ट्रिपिंग की समस्या बनी रही. मिली जानकारी के मुताबिक मेडिकल ग्रिड से दरभंगा फोरलेन रोडक्रॉसिंग के पास 33 केवी लाइन का इंसुलेटर पंक्चर हो जाने के कारण बिजली बंद हुई. इसके बाद इसे बनाने को लेकर 33 केवी चंदवारा फीडर की बिजली भी करीब 40 मिनट तक बंद रही. चूंकि जिस जगह फॉल्ट हुआ था वहां 33 केवी चंदवारा लाइन की क्रॉसिंग थी, ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर चंदवारा की बिजली बंद करनी पड़ी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement