11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रेटर मुजफ्फरपुर में शामिल गांवों में घर बनाने के लिए पास कराना होगा नक्शा

मुजफ्फरपुर : ग्रेटर मुजफ्फरपुर के लिए अब तेजी से काम शुरू हो गया है. इसके लिए तैयार होनेवाले मास्टर प्लान में मुजफ्फरपुर शहर के साथ मुशहरी समेत आसपास के छह प्रखंडों के 216 गांव शामिल किये गये हैं. अब शहर से सटे इन गांवों में मकान या किसी तरह के भवन के लिए नक्शा पास […]

मुजफ्फरपुर : ग्रेटर मुजफ्फरपुर के लिए अब तेजी से काम शुरू हो गया है. इसके लिए तैयार होनेवाले मास्टर प्लान में मुजफ्फरपुर शहर के साथ मुशहरी समेत आसपास के छह प्रखंडों के 216 गांव शामिल किये गये हैं. अब शहर से सटे इन गांवों में मकान या किसी तरह के भवन के लिए नक्शा पास कराना अनिवार्य होगा. यह नयी व्यवस्था जल्द लागू हो जायेगी.
इसके लिए नगर, आवास एवं विकास विभाग ने मुजफ्फरपुर आयोजना क्षेत्र प्राधिकार गठित की है. अनुमंडल पूर्वी के भवन में प्राधिकार का कार्यालय खुलेगा. प्राधिकार के अध्यक्ष प्रमंडलीय आयुक्त व उपाध्यक्ष डीएम होंगे.मुशहरी के 115 गांव होंगे शामिल. मास्टर प्लान में सबसे अधिक मुशहरी प्रखंड के 115 गांव शामिल होंगे. इसका कुल क्षेत्रफल 94.95 वर्ग किमी होगा. इसके अलावाकांटी प्रखंड के 43 गांव, मड़वन के 23, कुढ़नी के 18, बोचहां के 10 व मीनापुर प्रखंड के सबसे कम सात गांव मास्टर प्लान में शामिल होंगे.
बॉक्स के लिए :::: ये होगी मुजफ्फरपुर प्लानिंग एरिया की चौहद्दी
उत्तर : पूर्वी भाग में बोचहां के मिर्जापुर, पटियासा, युसूफपट्टी, सादुल्लाहपुर, मुशहरी के झपहां, कांटी के दादर कोल्हुआ, मिठनसराय, गोसाईंपुर, धमोली रामनाथ, मीनापुर के चंदपरणा, रायपुरा उर्फ शाहपुर लखन, बिसुनपुर केसो उर्फ किसुनपुरकंत, मुरसंड होते हुए पश्चिमी भाग में परषद तक.
दक्षिण : पूर्वी भाग में मुशहरी के मानसी, नवादा उर्फ बिसुनपुर भगवानपुर, नरसिंहपुर, सामापुर उर्फ नंदग्रामपुर, चक अलाहदाद, कुढ़नी के चैनपुर, बंगरा, बाजिद, मथुरापुर, चक मेहसी, चक भिखी, बिसुनपुर गिधा, कफेन दरिया, छपरा, लदौड़ा, सुमेरा उर्फ अफजलपुर माधो, मुशहरी के धर्मपुर, मधुबनी से होते हुए पश्चिम भाग में मादापुर चौबे तक.
पूरब : उत्तरी भाग में बोचहां के गिद्धा उर्फ मेचहां, फारूकपुर, हमीदपुर, मुशहरी के बहादुरपुर, पीर महम्मदपुर, नंदु चक उर्फ युसुफपुर, मुशहरी के राधानगर, मनिका हरकिसुन, मानसी, नवादा उर्फ बिशुनपुर भगवान, नरसिंहपुर से होते हुए दक्षिण में नया गांव तक.
पश्चिम : उत्तरी भाग में कांटी के माधोपुर, दुल्हन उर्फ धेबाहन, रतनपुरा, कांटी खुर्द, कुशी उर्फ हरपुर, भगवानपुर, बसंतपुर कांटी, भेरियाही नारायण, सिरसियान बुजुर्ग, मिर्जा अजीजपुर, हिचरा पानापुर हवेली, मड़वन के मिठनपुरा, कांटी के हरपुर गणेश, मड़वन के बठना राम, डीह, कोडरिया निजामुद्दीन से होते हुए दक्षिण भाग में पकाही खास तक.
मुजफ्फरपुर प्लानिंग एिरया में शामिल हुए मुशहरी
कांटी, कुढ़नी, मड़वन, मीनापुर व बोचहां के 216 गांव
265 वर्ग किमी का होगा शहर
शहर के साथ मुशहरी समेत आसपास के छह प्रखंडों के 216 गांव इनमें शामिल किये गये हैं. इसका कुल रकबा 265.71 वर्ग किलोमीटर का होगा. फिलहाल नगर निगम का क्षेत्रफल 32.32 वर्ग किमी और कांटी नगर पंचायत का 14.76 वर्ग किमी है. दोनों काे मिला कर कुल 47.08 वर्ग किमी शहर का क्षेत्रफल होगा.
वहीं ग्रामीण क्षेत्र का 218.63 वर्ग किलोमीटर का नया इलाका मास्टर प्लान में शामिल होगा.
आयोजना क्षेत्र का उद्देश्य
मुजफ्फरपुर शहर के सटे पंचायत एवं उसके आस- पास के क्षेत्र अगले बीस साल में विकसित करने को लेकर मास्टर प्लान बन रहा है. जिसे मुजफ्फरपुर आयोजना क्षेत्र घोषित किया गया गया है. इसमें शहर की सभी मूल भूत सुविधा होगी. इन गांव को शहर में विकसित करने में आगे अड़चन नहीं आये, इसके लिए इन गांवों में किसी तरह का निर्माण नक्शा व मानक के अनुसार होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें