29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : मैदान में बच्चों का दिखा दमखम

विजेता के चयन को लेकर कई बार हुआ विवाद मुजफ्फरपुर : जिला स्तरीय बिहार स्कूल स्पोर्ट्स मीट तरंग प्रतियोगिता गुरुवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम सिकंदरपुर में शुरू हुई. उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष इंदिरा देवी व डीपीओ एसएसए डाॅ विनय कुमार ने संयुक्त रूप से किया. विद्या बिहार विद्यालय तथा भारत स्काउट गाइड के बच्चों […]

विजेता के चयन को लेकर कई बार हुआ विवाद

मुजफ्फरपुर : जिला स्तरीय बिहार स्कूल स्पोर्ट्स मीट तरंग प्रतियोगिता गुरुवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम सिकंदरपुर में शुरू हुई. उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष इंदिरा देवी व डीपीओ एसएसए डाॅ विनय कुमार ने संयुक्त रूप से किया. विद्या बिहार विद्यालय तथा भारत स्काउट गाइड के बच्चों ने बैंडबाजे के साथ मार्च-पास्ट किया. प्रतियोगिता से पहले खिलाड़ियों ने शपथ ली. गुब्बारा उड़ा कर शांति का संदेश दिया गया.

छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत की. जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि जीवन में खेल का अलग महत्व है. यही बच्चे अपने प्रदर्शन के आधार पर अपना भविष्य बनायेंगे. जिला स्तर पर सर्वोच्च प्रदर्शन कर राज्य स्तर पर प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा. डीपीओ एसएसए ने कहा कि खेल भी अनुशासन का एक पाठ है. अब खेल में बेहतर प्रदर्शन कर आप अपना भविष्य निर्माण कर सकते हैं. सरकार खेल को स्कूल स्तर से ही बेहतर करने का प्रयास कर रही है. यहां बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा. राज्य स्तर के बाद राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर करने का मौका मिलेगा. मंच संचालन बीआरपी सुधीर कुमार ने किया.

शुक्रवार को अंडर-17 स्तर के बच्चों की प्रतियोगिता सुबह नौ बजे से होगी. मौके पर मड़वन बीइओ शारदा सिन्हा, समग्र शिक्षा के सहायक अभियंता सुमन कुमार, शारीरिक शिक्षक दीपक कुमार, विपिन कुमार, करुणेश कुमार, अजय कुमार ठाकुर, मुकेश कुमार, रतन मुखर्जी, दिनेश कुमार, मनोज कुमार, राकेश कुमार, संजय कुमार आदि मौजूद थे. विजयी खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण-पत्र दिया गया.

हाथापाई की नौबत

प्रतियोगिता के दौरान विजेताओं के चयन को लेकर कई बार निर्णायक मंडल के सदस्य व स्कूल के शिक्षक आपस में उलझ गये. 400 मीटर रिले दौड़ के दौरान एक बार तो निर्णायक मंडल के सदस्य व स्कूल के शिक्षक के बीच जमकर विवाद हुआ. मामला हाथापाई तक पहुंच गया.

दोनों ने एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दे डाली. वहां मौजूद अन्य शिक्षक व निर्णायक मंडल के सदस्यों ने दोनों को अलग कर मामला शांत कराया. बालिका रिले दौड़ के दौरान साहेबगंज की प्रियमश्री बंदरा की रब्बा के बीच तीसरे नंबर को लेकर विवाद हो गया. स्कूल के शिक्षक का कहना था कि प्रियमश्री ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है, लेकिन निर्णायक मंडल के सदस्यों ने बंदरा की रब्बा को तृतीय विजेता घोषित कर दिया. इसके बाद स्कूल के शिक्षक ने गड़बड़ी का आरोप लगा कर हंगामा शुरू कर दिया.

निर्णायक मंडल के सदस्यों का शिक्षक के साथ विवाद हो गया. मामला गाली-गलौज व हाथापाई तक पहुंच गया. मामला बढ़ने पर डीपीओ एसएसए ने दोनों पक्षों से बात की. मड़वन बीइओ शारदा कुमारी व बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय के मो. असरीउद्दीन को वीडियो देख कर खिलाड़ियों को विजयी घोषित करने का निर्देश दिया.

प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागी खिलाड़ियों का उनके स्कूल के शिक्षक व छात्र-छात्रा हौसला बढ़ाते दिखे. शिक्षक तो खिलाड़ियों के साथ ट्रैक के बाहर साथ साथ दौड़ते दिखे. गलती करने पर शिक्षक खिलाड़ियों को डांट भी पिला रहे थे.

कोई स्कूल ड्रेस तो कोई फाॅर्मल शर्ट-पैंट में आया. प्रतियोगिता के दौरान अजीब नजारा दिखा. प्रतिभागी बच्चों को खेलने के लिए ड्रेस नहीं उपलब्ध कराया गया था. कुछ ही प्रतिभागी बच्चे स्पोर्ट्स ड्रेस में दिखे. अधिकांश स्कूल ड्रेस या फाॅर्मल शर्ट-पैंट में आये थे.

स्कूल ड्रेस में दौड़ने के दौरान उन्हें काफी परेशानी हुई.

खाना मिलने में विलंब होने पर नाराज हुए बच्चे

प्रतियोगिता के दौरान देर से खाना मिलने पर प्रतियोगिता में शामिल होने आये बच्चे नाराज हो गये. तेज धूप व उमस से वे परेशान थे. इसी बीच खाना मिलने में भी देर हो रही थी. इस पर कुछ बच्चों ने हंगामा शुरू कर दिया. वहां मौजूद शिक्षकों ने समझा कर शांत कराया. दोपहर करीब तीन बजे बच्चों को खाना दिया गया. बच्चों का कहना था कि वे सुबह सात बजे ही घर से चले थे, लेकिन दोपहर दो बजे तक उन्हें भोजन उपलब्ध नहीं कराया गया था.

– राजकीय मध्य विद्यालय मधौल ककरा के आठवीं वर्ग के छात्र नीतेश कुमार ने 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल किया. गरीब परिवार से आनेवाले नीतेश का सपना आेलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करना है. टीवी पर ओलंपिक में खिलाड़ियों को दौड़ता देख उसे इसकी प्रेरणा मिली. उसके पिता मजदूर व मां गृहिणी हैं. नीतेश ने कहा कि वह हर दिन सुबह चार बजे से मैदान में दौड़ता है. गांव में उससे बड़ी उम्र के युवक भी दौड़ में उसे नहीं हरा पाते हैं.

– उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकइब्राहिम सरैया की रूबी कुमारी ने 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल किया है. उसका सपना देश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतना है. उसके पिता जिया लाल महतो उसे खेल के लिए प्रेरित करते हैं. गांव के लोग भी उसका हौसला बढ़ाते हैं. रूबी बताती है कि वह पढ़ाई करने के साथ साथ खेल को भी प्राथमिकता देती है.

– मध्य विद्यालय मोरनिस्फ के छात्र आफताब आलम ने लांग जंप में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. हाल में ही संपन्न हुए एशियन गेम्स में खिलाड़ियों को खेलते देख उसे प्रेरणा मिली. उसका सपना भी देश के लिए खेलना है.

– राजकीय मध्य विद्यालय बलथी गौसी का छात्र दीपुल कुमार ने 100 मीटर दौड़ में सफलता प्राप्त की है. वह प्रत्येक दिन सुबह शाम दो-दो घंटे की प्रैक्टिस करता है. उसका सपना देश के लिए आेलंपिक में पदक जीतना है. उसने पढ़ाई के साथ साथ खेल पर भी ध्यान केंद्रित किया.

– उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बखरी की छात्रा शाहीन खातून ने 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. पढ़ाई करने के साथ साथ घर का काम भी करती थी. प्रतियोगिता में भाग लेने पर उसे सफलता मिली. अब शिक्षक दौड़ने की प्रैक्टिस करने को कह रहे हैं. अब वह खेल में अपना करियर बनायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें