23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी भवन व आवास में जल्द लगे मीटर

मुजफ्फरपुर: विद्युत वितरण कंपनी सभी सरकारी भवन व आवास पर जल्द मीटर लगाये. साथ ही गलत बिजली बिल को सही करे. यह निर्देश अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) भानु प्रताप सिंह ने एस्सेल के अधिकारियों को दिया. वे गुरुवार को डीएम के निर्देश पर एस्सेल के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. बिजली बिल में […]

मुजफ्फरपुर: विद्युत वितरण कंपनी सभी सरकारी भवन व आवास पर जल्द मीटर लगाये. साथ ही गलत बिजली बिल को सही करे. यह निर्देश अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) भानु प्रताप सिंह ने एस्सेल के अधिकारियों को दिया.

वे गुरुवार को डीएम के निर्देश पर एस्सेल के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. बिजली बिल में गड़बड़ी की शिकायत बराबर डीएम को मिल रही थी.

इसी के आलोक में बैठक बुलायी गयी थी. बैठक में उप जनसंपर्क निदेशक (क्षेत्र तिरहुत) तिरहुत प्रमंडल पर 36 लाख व भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के कार्यालय पर 34 लाख रुपये बिजली बिल बकाया का मामला सामने आया. इसमें बताया गया कि वर्ष 2006 में दोनों कार्यालयों में मीटर लगाये गये. उसके बाद से नियमित भुगतान किया जा रहा है. बावजूद अधिक का बिल भेजा गया, इसमें शीघ्र सुधार करें. अपर समाहर्ता ने कहा, बिल की गड़बड़ी को अविलंब सुधारे. इस समस्या से उपभोक्ता काफी परेशान हैं.

इस पर कंपनी के भीपी (कॉमर्शियल) विजय अग्रवाल ने कहा, शहर में पाइलेट प्रोजेक्ट के तहत दो वाहन विद्युतकर्मियों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में घूम रहे है. कंपनी के कॉरपोरेट ऑफिस से पाइलेट प्रोजेक्ट के तहत और भी वैन चलाने की अनुमति मिली है. जल्द कंपनी के 60 कर्मचारियों की टीम वैन के साथ शहर के गली मोहल्लों में घूमेगी. वहीं गलत बिजली बिल के सुधार के लिए नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने एक कार्यपालक अभियंता को नियुक्त किया है. पुराने बिल को सुधारने का काम चल रहा है. बहुत जल्द उपभोक्ताओं की समस्याओं का निदान कर दिया जायेगा. मौके पर वरीय उप समाहर्ता मो सफिक, कंपनी के जीएम (कॉमर्शियल) मधुकर सिन्हा, एजीएम नीरज गौड़, कार्यपालक अभियंता (ग्रामीण) राजीव कुमार व वरीय प्रबंधक धर्मेद्र राय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें