मुजफ्फरपुर: मॉनसून का इंतजार समाप्त होने वाला है. 17 से 20 जून को उत्तर व पूर्वी बिहार में मॉनसून प्रवेश कर जायेगा. मौसम विभाग ने इस अवधि में मॉनसून के आगमन के संकेत दिये हैं.
वैज्ञानिकों का कहना है कि मॉनसून कमजोर होने के कारण बारिश थोड़ी कम हो सकती है. हर साल की अपेक्षा इस साल औसतन कुछ कम वर्षा होने की संभावना है. मॉनसून आने से किसानों के साथ अन्य लोगों को भी भीषण गरमी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर बिहार में मॉनसून दो से तीन दिन विलंब से आयेगा. भारतीय मौसम विभाग, पुणो ने लंबी अवधि के मॉनसून पूर्वानुमान में पांच प्रतिशत कमजोर मॉनसून की भविष्यवाणी की थी. लेकिन, यहां अभी वैसा कुछ स्पष्ट नहीं है. यहां मॉनसून कम भी हो सकता है. सामान्य भी हो सकता है.
सात व आठ को हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने कहा है कि सात व आठ जून को मौसम पूर्व बारिश हो सकती है. कहीं बूंदाबांदी तो कहीं मध्यम बारिश की संभावना है. मध्यावधि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, इस अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में हल्के से मध्यम बादल देखे जा सकते हैं. इस दौरान मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है. औसतन 15 से 22 किमी प्रति घंटे की गति से पुरवा हवा चल सकती है. सापेक्ष आद्र्रता सुबह में करीब 78 से 80 प्रतिशत व दोपहर में 45 से 55 प्रतिशत रहने का अनुमान है. वहीं न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच तथा अधिकतम 37 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. मंगलवार का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य है. न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से 1़5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.