Advertisement
मोतीपुर में स्प्रिट पीने से युवक की मौत
मोतीपुर : मोतीपुर थाना क्षेत्र के नरियार नवादा गांव में स्प्रिट पीने से एक युवक की मौत हो गयी. शुक्रवार की सुबह घर के बगल में स्थित बथान में उसका शव मिलने पर गांव में सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने गांव में कच्ची […]
मोतीपुर : मोतीपुर थाना क्षेत्र के नरियार नवादा गांव में स्प्रिट पीने से एक युवक की मौत हो गयी. शुक्रवार की सुबह घर के बगल में स्थित बथान में उसका शव मिलने पर गांव में सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने गांव में कच्ची शराब का धंधा चलने की बात कहकर छापेमारी की मांग की.
पुलिस के इंकार करने पर ग्रामीणों ने शव ले जाने से रोक दिया. इस दौरान ग्रामीणों से पुलिस की नोकझोंक भी हुई, जिसके बाद पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा. बाद में मौके पहुंचे डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद और उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु ने लोगों को समझाया. ग्रामीणों ने गांव के ही नवल गिरि के घर से करीब 100 लीटर स्प्रिट बरामद कर पुलिस को सौंपा.
डीएसपी व उत्पाद अधीक्षक ने स्थानीय विधायक नंद कुमार राय को घटना से अवगत कराया. विधायक ने ग्रामीणों से फोन पर बात करके कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जा सकी.
विनोद राय (38) मजदूरी करके परिवार का गुजारा करता था. उसकी पत्नी मंजू देवी ने बताया कि गुरुवार की शाम वह संजय राय व विजय राय की ताड़ी दुकान पर शराब पीने गये थे. ताड़ी दुकान पर ही स्प्रिट भी बिकती है. देर रात घर वापस नहीं लौटे. सुबह ग्रामीण बथान की तरफ गये, तो वहीं खाट पर शव पड़ा था. विनोद के तीन बेटे हैं. बड़ा बेटा आठ साल का है, जबकि दूसरा पांच साल व तीसरा तीन साल का है. देर शाम पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया.
डीएसपी वेस्ट कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा. उन्होंने कहा कि यदि शराब पीने से मौत की बात सामने आती है, तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
मो सोहैल, डीएम
स्प्रीट से हुई मौत मामले की डीएम को सौंपी रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर : मोतीपुर के नरियारपुर में विनोद राय नाम व्यक्ति की स्प्रिट पीने से हुई मौत के मामले में डीएसपी पश्चिमी व उत्पाद अधीक्षक ने संयुक्त रिपोर्ट डीएम को सौंपी है. जिसमें बताया है कि ग्रामीणों से पूछे जाने पर शराब पीने से मौत बतायी गयी है. मृतक का शरीर देखने के बाद मृत्यु संदेहास्पद स्थिति में होना प्रतीत होता है.
मृतक के गले में सूजन व दाग भी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पायेगा. ग्रामीणों द्वारा काले के रंग के जरकीन में विभिन्न जगहों से प्राप्त किये गये नशीले तरल पदार्थ को दिखाया गया, जिसे जब्त कर जांच के लिए भेज दिया गया है. आस-पास के इलाकों में सघन छापेमारी की जा रही है.
बयान
नोकझोंक के बाद पुलिस बैरंग लौटी, मौके पर पहुंचे अफसर
एक घर से 100 लीटर स्पिरिट बरामद कर पुलिस को सौंपा
पांच घंटे तक शव को रोके रखा, मशक्कत के बाद हुआ पीएम
मृतक का पोस्टमार्टम करा लिया गया है. लेकिन मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं किया गया है. रिपोर्ट में देशी शराब से मृत्यु की पुष्टि होती है तो नियमानुसार मृतक के परिजन को मुआवजा दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement