21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से 21 सौ कुंडीय महायज्ञ

मोतीपुर : महम्मदपुर बलमी चौक के समीप ब्रह्म विद्या विहंगम योग संस्थान के तत्वावधान में सोमवार से विश्व शांति के लिए होनेवाले 21 सौ कुंडीय महायज्ञ की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस यज्ञ में शामिल होने के लिए विभिन्न प्रदेशों से अनुयायियों का आना रविवार से शुरू हो गया.यज्ञ का आयोजन सदगुरू […]

मोतीपुर : महम्मदपुर बलमी चौक के समीप ब्रह्म विद्या विहंगम योग संस्थान के तत्वावधान में सोमवार से विश्व शांति के लिए होनेवाले 21 सौ कुंडीय महायज्ञ की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस यज्ञ में शामिल होने के लिए विभिन्न प्रदेशों से अनुयायियों का आना रविवार से शुरू हो गया.यज्ञ का आयोजन सदगुरू आचार्य श्री स्वतंत्रदेव जी महाराज के 71वें जन्मदिवस के अवसर पर हो रहा है.
यज्ञ के संयोजक युगल किशोर कुंवर और आयोजन सामिति के प्रवक्ता शिवजी प्रसाद ने बताया कि इस यज्ञ में शामिल होने के लिए संस्थान के तकरीबन 50 हजार से भी ज्यादा अनुयायी यज्ञ स्थल पर पहुंच रहे हैं, जिनके रहने, खाने, विश्राम की व्यवस्था यज्ञ सामिति ने किया है. उन्होंने बताया कि सोमवार को अंकित श्वेत ध्वजारोहण एवं आसन प्रणायाम, ध्यान के साथ यज्ञ की शुरुआत होगी.
संध्या में प्रणायाम और ध्यान के बाद संत प्रवर श्री विज्ञानदेव जी महाराज की दिव्यवाणी होगी. मंगलवार को भी ऐसे ही कार्यक्रम में लोग शामिल होंगे. युगल किशोर कुंवर ने बताया कि 22 अगस्त बुधवार को प्रातः 9 बजे से 21 सौ कुंडीय महायज्ञ होगा. इस अवसर पर इच्छुक श्रद्धालुओं को ब्रह्म विद्या की दीक्षा भी दिए जाने का कार्यक्रम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें