पटना/मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म कांड की जांच सीबीआई ने तेज कर दी है. सीबीआई ने शुक्रवार की सुबह पटना, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर व पूर्वी चंपारण जिले की 12 जगहों पर एक साथ छापेमारी की. इसमें पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पांच ठिकाने शामिल हैं. मंजू वर्मा व उनके पति चंद्रेश्वर वर्मा से सीबीआई ने करीब साढ़े छह घंटे पूछताछ की.
सीबीआई की टीम मंजू वर्मा के बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर स्थित घर पर भी पहुंची. इन जगहों से सीबीआई की टीम ने कई फाइलें समेत संपत्ति के कागजात व अन्य सामान जब्त किया है. पटना के बुद्ध मार्ग स्थित पुराने म्यूजियम के पास स्थित प्रात: कमल के कार्यालय में छापेमारी के दौरान दो कार्टन कंडोम, शक्तिवर्धक दवाएं व पोर्नोग्राफी से संबंधित तमाम सीडी व अन्य सामान जब्त किये गये हैं. उधर, मुजफ्फरपुर में भी सीबीआई ने जेल में बंद ब्रजेश ठाकुर के तीन ठिकानों सहित सात जगहों पर तलाशी ली. मोतिहारी के फेनहारा में निलंबित सीपीओ रवि रोशन के गांव में भी सीबीआई ने छापा मारा है.
ब्रजेश के आवास, होटल व संस्था के क्लर्क के घर पहुंची टीम : मुजफ्फरपुर में भी सीबीआई ने जेल में बंद ब्रजेश ठाकुर के तीन ठिकानों सहित सात जगहों पर तलाशी ली. शुक्रवार सुबह आठ बजे के करीब सात अलग-अलग टीम ब्रजेश के आवास, होटल व उसकी संस्था के क्लर्क के घर पहुंची. टीम का नेतृत्व सीबीआई के एसपी स्तर के अधिकारी कर रहे थे. वहीं चार अन्य टीम एक साथ ब्रजेश के अहम राजदार मधु के छोटी मजार स्थित आवास सुमन शाही के अंबिका बिहार कॉलोनी, निलंबित सीपीओ रवि रोशन के कृष्णानगर व सिकंदरपुर स्थित रीतेश अनुपम के घर पर छापेमारी की.
अनुपम पेशे से पत्रकार हैं. सुमन शाही को सीबीआई हिरासत में ले गयी थी. बाद में देर रात उसे छोड़ दिया गया. सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक चली छापेमारी के दौरान ब्रजेश के आरएम पैलैस होटल से कई फाइलें, कागजात जब्त किया गया. सीबीआई टीम ने ब्रजेश के पुत्र राहुल व पुत्री निक्की से भी पूछताछ की. रीतेश के आवास से सीबीआई टीम ने कुछ सीडी व एक सीपीयू को साथ ले गये. वह रिश्ते में ब्रजेश के बहनोई हैं. हालांकि छापेमारी के दौरान वह मौजूद नहीं थे. उनकी पत्नी अर्चना से सीबीआई ने पूछताछ की. मधु की मां से भी कई सवाल किये गये. टीम के सदस्यों ने परिजनों को उसे पूछताछ के लिए जल्द हाजिर कराने का निर्देश दिया.
इन जगहों पर हुई छापेमारी
पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पटना व चेरिया बरियारपुर स्थित आवास, पटना में समाज कल्याण विभाग के काउंसेलर सुनील कुमार झा, ब्रजेश के पटना स्थित प्रात:कमल अखबार का कार्यालय, मुजफ्फरपुर में साहू रोड स्थित आरएम पैलेस होटल, आवास व क्लर्क के कमरे में, छोटी मजार स्थित मधु के घर, मिठनपुरा के अंबिका बिहार स्थित सुमन शाही का मकान, सिकंदरपुर में बहनोई रीतेश के घर और मोतिहारी के फेनहारा में निलंबित सीपीओ के गांव में.
70 अधिकारी कर रहे थे रेड
12 जगहों पर सीबीआई के 70 अधिकारी एक साथ रेड कर रहे थे. प्रत्येक टीम में एक महिला अफसर मौजूद थीं. डीआइजी अभय सिंह खुद मुजफ्फरपुर सर्किट हाउस से छापेमारी की माॅनीटरिंग कर रहे थे. छापेमारी में बिहार, दिल्ली व झारखंड के अधिकारी भी शामिल थे. टीम में एसपी स्तर के दो अधिकारी, छह डीएसपी सहित दर्जनों इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर मौजूद थे.
ये सामान बरामद
कंप्यूटर का सीपीयू, फाइलें, कई रजिस्टर, होटल का विजिटिंग रजिस्टर, लैपटॉप सहित अन्य सामान.
यह है मामला
मुजफ्फरपुर कांड में मंजू वर्मा के पति का नाम आने के बाद उन्हें आठ अगस्त को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. शेल्टर होम का मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर और उनके पति के बीच खास संबंध होने की बात सामने आयी है. ब्रजेश ठाकुर ने भी कहा था कि मंत्री के पति से बातचीत होती थी.
मुंबई की टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस की ‘कोशिश’ टीम की सोशल ऑडिट रिपोर्ट में सामने आया था कि बालिका गृह में रहने वाली बच्चियों के साथ दुष्कर्म हुआ है. 100 पेज की सोशल ऑडिट रिपोर्ट को टीम ने 26 मई को बिहार सरकार और जिला प्रशासन को भेजा. इसके बाद बालिका गृह से 44 किशोरियों को 31 मई को मुक्त कराया गयाइनको पटना, मोकामा और मधुबनी के बालिका गृह में भेजा गया.
जांच रिपोर्ट में 34 बच्चियों के साथ यौन शोषण की पुष्टि हुई थी. बालिका गृह का संचालन कर रही एनजीओ के लोग बच्चियों के साथ रेप करते थे. इस कांड में नेताओं की भागीदारी की बात भी सामने आयी थी. मामले में ब्रजेश ठाकुर, बालिका गृह की अधीक्षिका इंदू कुमारी समेत नौ लोगों को जेल भेजा जा चुका है.