Advertisement
पूर्व मंत्री व दो आइएएस पर सीबीआइ की नजर
मुजफ्फरपुर : बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर से संपर्क रखनेवाले राजनैतिक रसूखदार, सफेदपोश व वरीय अधिकारी सीबीआइ के रडार पर हैं. इसमें एक पूर्व मंत्री और दो आइएएस अधिकारी के साथ ही कई अन्य सफेदपोश से पूछताछ होने की संभावना जतायी जा रही है. इधर, सीबीआइ ने शहर के दो दर्जन लोगों […]
मुजफ्फरपुर : बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर से संपर्क रखनेवाले राजनैतिक रसूखदार, सफेदपोश व वरीय अधिकारी सीबीआइ के रडार पर हैं. इसमें एक पूर्व मंत्री और दो आइएएस अधिकारी के साथ ही कई अन्य सफेदपोश से पूछताछ होने की संभावना जतायी जा रही है.
इधर, सीबीआइ ने शहर के दो दर्जन लोगों से इस मामले में पूछताछ की है. गुरुवार को भी चार लोगों से पूछताछ किये जाने की चर्चा है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. केस की जांच कर रही सीबीआइ मामले की तह तक जाने के लिए ब्रजेश से जुड़े शहर के कई लोगों के साथ ही उसके कर्मचारियों से पूछताछ कर चुकी है. उसके चालक व अन्य कर्मियों से सीबीआइ कई बार पूछताछ कर चुकी है. बताया जाता है कि पूछताछ से ही उससे संपर्क रखनेवाले कई राजनैतिक रसूखदार व सफेदपोशों के संबंध में खुलासा हुआ है.
कॉल डिटेल के आधार पर ब्रजेश के चार करीबियों से पूछताछ: जेल में बंद मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर के चार नजदीकियों से गुरुवार को भी सीबीआइ के अधिकारियों ने पूछताछ की. पूछताछ में कई बातों की जानकारी सीबीआइ को मिली है. जांच प्रभावित होने की वजह से सीबीआई अधिकारी कुछ नहीं बताना चाह रहे हैं.
बढ़ते अपराध पर आंदोलन करेगा राजद: राजद प्रबंधन प्रकोष्ठ की बैठक गुरुवार को टेक्निकल चौक पर महानगर अध्यक्ष सुजीत कुमार उर्फ लड्डन राय की अध्यक्षता में हुई. इसमें बिहार में बढ़ते अपराध पर आक्रोश व्यक्त किया गया. राज्य सरकार के खिलाफ सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ने की घोषणा की गयी. मौके पर कंचन यादव, मो. नौशाद, संजीत कुमार राय, शेखर सिंह, मो. कैफी, उत्तम कुमार, लाल पटेल, त्रिभुवन राय, अविनाश पासवान आदि मौजूद थे.
ब्रजेश ठाकुर को रिमांड पर लिये जाने की कवायद शुरू
ब्रजेश ठाकुर के रिमांड पर लिये जाने की भी चर्चा है. गुरुवार को सीबीआइ टीम के न्यायालय पहुंचने पर इस चर्चा हो बल भी मिला. हालांकि कोर्ट में किये गये कार्रवाई की जानकारी अति गोपनीय रखी गयी है. इधर, सीबीआइ ब्रजेश के मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल्स निकाल उसका गंभीरता से अवलोकन कर रही है. इसके आधार पर संदेह के घेरे में आये लोगों से सीबीआइ की टीम जल्द ही पूछताछ करेगी. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement