मुजफ्फरपुर: सदर थाना क्षेत्र के अलकापुरी मोहल्ले में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर ब्रजभूषण चौधरी के बंद घर से चोरों ने लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. उन्हें शुक्रवार की सुबह चोरी की जानकारी हुई. सदर पुलिस ने भी मामले की छानबीन की. देर शाम तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी.
जानकारी के अनुसार, ब्रजभूषण चौधरी मूल रूप से पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के विमल छपरा गांव के रहने वाले हैं. उनका सदर थाना के अलकापुरी मोहल्ले में मकान है. वे राजकीय पॉलिटेक्निक में प्रोफेसर के साथ परीक्षा नियंत्रक भी हैं.
उनके गांव में 29 मई को शादी थी. शादी के सिलसिले में वे अपनी पत्नी व बच्चों के साथ बुधवार को ही गांव चले गये थे. शुक्रवार की सुबह उनके घर का ताला टूटा देख पड़ोसियों ने फोन पर सूचना दी कि उनके घर में चोरी हुई है. सूचना मिलते ही वे गांव से भाग कर अलकापुरी पहुंचे. उन्होंने बताया कि उनके घर से 25 हजार रुपये नगद, पांच भर सोना, ढ़ाई सौ ग्राम चांदी का सिक्का, डेल का लैपटॉप सहित करीब चार लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली गयी. प्रोफेसर ने बताया कि वे परीक्षा ड्यूटी में चले गये थे. शनिवार को वे चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायेंगे.