Advertisement
दिघरा में लाइनमैन बंधक
मुजफ्फरपुर : लगातार हो रही बारिश से मोतीपुर, मड़वन, गायघाट, कुढ़नी, मड़वन, साहेबगंज प्रखंड के इलाकों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है. दिघरा में ट्रांसफॉर्मर जल गया जिसे जांच करने पहुंचे बेला के लाइनमैन को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. ट्रांसफॉर्मर लगाने के आश्वासन पर लाइनमैन को छोड़ा गया. इस कारण बेला […]
मुजफ्फरपुर : लगातार हो रही बारिश से मोतीपुर, मड़वन, गायघाट, कुढ़नी, मड़वन, साहेबगंज प्रखंड के इलाकों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है. दिघरा में ट्रांसफॉर्मर जल गया जिसे जांच करने पहुंचे बेला के लाइनमैन को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. ट्रांसफॉर्मर लगाने के आश्वासन पर लाइनमैन को छोड़ा गया. इस कारण बेला क्षेत्र में सुबह में लोकल फॉल्ट बनाने में काफी देरी हुई.
मोतीपुर का हरदी फीडर की बिजली सुबह पांच बजे बंद हुई जो देर रात तक चालू नहीं हो सकी. ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय जेई द्वारा फोन भी नहीं उठाया जा रहा है. बीते एक माह के भीतर मोतीपुर सब स्टेशन से जुड़े इलाकों में बारिश के दौरान सबसे अधिक बिजली आपूर्ति बाधित हुई है. वहीं इसके अलावा कुढ़नी फीडर के कई इलाकों में बारिश के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित हुई जो देर शाम किसी तरह चालू हुई. सामाजिक कार्यकर्ता अजय पांडेय ने बताया कि मड़वन के नवादा फीडर की बिजली सात घंटे से बंद है.
वहीं मीनापुर के मदारीपुर कर्ण में दो दिनों बिजली आपूर्ति बंद है. एस्सेल ग्रामीण इलाकों में बिजली मेंटेनेंस में रुचि नहीं ले रही है. वहीं शुक्रवार को जारंग में तीन जगह हाइटेंशन का तार का जंफर हटा दिया गया, इससे तीन ट्रांसफॉर्मर की बिजली आपूर्ति शाम से ठप है. वहीं शहरी क्षेत्र में बारिश के दौरान मेडिकल, एमआइटी, भगवानपुर, बीबीगंज, गोबरसही, रामदयालु, बियाडा आदि क्षेत्रों में बिजली ट्रिप करती रही.
मामले में एस्सेल के पीआरओ ने बताया कि दिघरा में ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम चल रहा है. शहरी क्षेत्र में इतनी बारिश में कोई मेजर फॉल्ट नहीं हुआ. श्रावणी मेला की तैयारी पूरी हो चुकी है, कुछ छोटे मोटे काम बचे जिसे दुरुस्त किया जा रहा है. मेला में निर्बाध बिजली आपूर्ति की जायेगी.
एस्सेल को मिले ट्रांसफॉर्मर
मुजफ्फरपुर : एस्सेल के वेंडरों ने बकाये को लेकर ट्रांसफॉर्मर की आपूर्ति बंद कर दी थी. इसके बाद एस्सेल ने एनबीपीडीसीएल से 10 ट्रांसफॉर्मरों की मांग की थी. एनबीपीडीसीएल द्वारा तत्काल जले हुए ट्रांसफॉर्मर को बदलने को लेकर कुछ ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराये गये. इसके बाद जले हुए जगह पर ट्रांसफॉर्मर बदला गया.
गायत्री मंदिर के पास करंट से मवेशी की मौत बच्चे को लगा झटका
गायत्री मंदिर रोड में पोल के अर्थिंग तार में करंट आ जाने से एक मवेशी की मौत हो गयी. वहीं एक बच्चे को भी हल्का झटका लगा. इसके बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. स्थानीय लोगों का आरोप था कई बार एस्सेल के करंट आने की सूचना दी गयी लेकिन इसे ठीक नहीं किया गया.
एस्सेल ऑफिस में हंगामा
शुक्रवार की सुबह माड़ीपुर स्थित एस्सेल ऑफिस में कुछ वेंडर व एस्सेल के कर्मियों ने हंगामा किया. मिली जानकारी के मुताबिक एक वेंडर ने बकाये पैसे को लेकर काम बंद कर दिया और कार्यालय में हंगामा किया. वहीं ऑफिस के कुछ कर्मियों ने काम नहीं होने को लेकर सुबह में हंगामा किया. मामले में पीआरओ राजेश चौधरी ने बताया कि कोई हंगामा नहीं हुआ. सिस्टम अपडेट हो रहा है कुछ सिस्टम कुछ देर के लिए बंद थे.
श्रावणी मेले के लिए खुला कंट्रोल रूम
एनबीपीडीसीएल के अधीक्षण अभियंता रितेश कुमार ने श्रावणी मेले को लेकर कंट्रोल रूम बनाया है. नोडल पदाधिकारी आरकेपी चौधरी को बनाया गया है. इसमें कार्यपालक, सहायक व कनीय अभियंता शामिल है. आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में पदाधिकारियों की डयूटी लगायी गयी है. कंट्रोल रूम का नंबर 0621-2273142 है. कंट्रोल रूम श्रावणी मेले के दौरान 24 घंटे काम करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement