Advertisement
मुजफ्फरपुर : पुलिस कस्टडी से भागे चुन्नू ने किया सरेंडर
मुजफ्फरपुर : दिल्ली में पुलिस कस्टडी में इलाज कर रहा शातिर अपराधी राकेश कुमार उर्फ चुन्नू ठाकुर सोमवार को पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. मंगलवार को उसने पुलिस दबाव में सरेंडर कर दिया. इधर, पुलिस कस्टडी से भागने के मामले में चुन्नू व उसके साथ ड्यूटी पर तैनात रहे दो सिपाही समेत चार […]
मुजफ्फरपुर : दिल्ली में पुलिस कस्टडी में इलाज कर रहा शातिर अपराधी राकेश कुमार उर्फ चुन्नू ठाकुर सोमवार को पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
मंगलवार को उसने पुलिस दबाव में सरेंडर कर दिया. इधर, पुलिस कस्टडी से भागने के मामले में चुन्नू व उसके साथ ड्यूटी पर तैनात रहे दो सिपाही समेत चार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. कोर्ट में सरेंडर करने के दौरान एसआईटी के प्रभारी इंस्पेक्टर धनंजय कुमार ने चुन्नू को गिरफ्तार कर लिया.
उसे कांटी थाना लाया गया. वहां पर एसएसपी हरप्रीत कौर ने उससे पूछताछ की. देर शाम चुन्नू, सिपाही विनोद राय व श्रीचंद्र झा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. एसएसपी ने बताया कि चुन्नू सड़क दुर्घटना में जख्मी होने के बाद दिल्ली में इलाज करा रहा था. उसके साथ दो सिपाहियों की ड्यूटी लगायी गयी थी.
दिल्ली से लौटने के बाद भी वह फुफेरे भाई के घर पर रुका. वहां से फरार हाे गया. एसएसपी ने अहियापुर थाने के तत्कालीन थानाध्यक्ष से भी इस मामले में स्पष्टीकरण की मांग की है. कांटी थाने के पानापुर ओपी में प्रभारी जयकिशोर प्रसाद के बयान पर चुन्नू ठाकुर, उसके फुफेरे भाई सुबोध ठाकुर, सिपाही विनोद राय व श्रीचंद्र झा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement