मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के हड्डी विभाग में पदस्थापित डॉ सुनील कुमार के विजयछपरा आवास पर मंगलवार रात नकाबपोश डकैतों ने डकैती का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीणों के जुट जाने पर सभी फरार हो गये. उन्होंने थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. उनका कहना है कि रात 10.30 बजे करीब 20 की संख्या में लोग घर के पास जमा थे.
वह खाना खाकर अपने बरामदे पर टहल रहे थे. सभी के हाथों में पिस्तौल थी. इसी बीच उनके आवास की ग्रिल को तोड़ने लगे. उन्होंने मदद के लिए गांव वालों व पुलिस को फोन किया. डॉ सुनील के फोन करने के बाद बड़ी संख्या में गांव वाले डॉक्टर के आवास की ओर दौड़ पड़े. स्थानीय लोगों के आते देख सभी अपराधी भाग निकले. दाेपहर को एसएसपी की पहल पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.