Advertisement
डेढ़ लाख लूट भाग रहे तीन बदमाश धराये
सकरा : विधिपुर गांव में बुधवार की शाम करीब तीन बजे बाइक सवार दो फाइनेंसकर्मियों से डेढ़ लाख रुपये से भरा बैग छीनकर भाग रहे बाइक सवार तीन अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. ग्रामीणों ने उनकी धुनाई कर दी. उनकी बाइक को ईंट पत्थर से क्षतिग्रस्त कर दिया. अपराधियों से रुपये भरा बैग को […]
सकरा : विधिपुर गांव में बुधवार की शाम करीब तीन बजे बाइक सवार दो फाइनेंसकर्मियों से डेढ़ लाख रुपये से भरा बैग छीनकर भाग रहे बाइक सवार तीन अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. ग्रामीणों ने उनकी धुनाई कर दी. उनकी बाइक को ईंट पत्थर से क्षतिग्रस्त कर दिया. अपराधियों से रुपये भरा बैग को ग्रामीणों ने बरामद कर लिया. सकरा पुलिस को तीनों अपराधियों को सौंप दिया. अपराधियों ने पुलिस को अपना नाम छोटन कुमार साह, पप्पू साह व विजय साह बताया है. तीनों सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर निवासी हैं.
लोगों ने बताया कि फाइनेंस कर्मी रूस्तम अली व नंदन कुमार विधिपुर से बाइक पर सवार होकर डिक्की में 1.50 लाख रुपयों से भरा बैग रख कर जा रहे थे. इसी बीच आम बगीचे में सड़क किनारे अपाची बाइक खड़ी कर घात लगाये तीनों अपराधियों ने फाइनेंस कर्मियों को घेर लिया. धक्का देकर गिरा दिया. डिक्की तोड़ उसमें से रखे कैश निकाल लिये.
इसके बाद बाइक से भागने लगे. शोर मचाने पर ग्रामीणों ने सड़क पर बेंच लगा कर दोनों अपराधियों को पकड़ लिया. अपराधियों से रुपये भरा बैग छीन लिया. मौके पर पहुंच कर सरपंच वीरेंद्र पटेल ने अपराधियों को ग्रामीणों से छोड़ा कर कमरे में बंद कर दिया. पुलिस पकड़ाये तीनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement