Advertisement
72 घंटे का अल्टीमेटम, कार्रवाई नहीं तो होगा आंदोलन
मुजफ्फरपुर : रेडक्रॉस सभागार में रविवार की शाम आइएमए की बैठक हुई. जिसमें अहियापुर स्थित शांति हॉस्पिटल में तोड़फोड़ कर डॉ मणिभूषण पर जानलेवा हमला का मामला छाया रहा. बैठक में आये हर डॉक्टर आक्रोशित दिख रहे थे. डॉक्टरों को कहना था कि अनिश्चितकालीन हड़ताल होना चाहिए, जब तक हमलावर व थानाध्यक्ष पर कार्रवाई नहीं […]
मुजफ्फरपुर : रेडक्रॉस सभागार में रविवार की शाम आइएमए की बैठक हुई. जिसमें अहियापुर स्थित शांति हॉस्पिटल में तोड़फोड़ कर डॉ मणिभूषण पर जानलेवा हमला का मामला छाया रहा. बैठक में आये हर डॉक्टर आक्रोशित दिख रहे थे. डॉक्टरों को कहना था कि अनिश्चितकालीन हड़ताल होना चाहिए, जब तक हमलावर व थानाध्यक्ष पर कार्रवाई नहीं हो.
लेकिन इसमें भी कई डॉक्टरों की सहमति नहीं बन रही थी. कुछ डॉक्टरों का कहना था कि पुलिस रविवार को आठ हमलावर को हिरासत में ली है, हमें पुलिस को कार्रवाई का मौका देना चाहिए. अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो हड़ताल पर जायेंगे. अंत में आइएमए ने निर्णय लिया कि हिरासत में लिये गये आठ हमलावर को पुलिस जेल भेजे. डॉ पर जो प्राथमिकी दर्ज की गई है, उसे वापस लिया जाये. थानाध्यक्ष ने फाेन पर गाली गलौज किया है, उन पर कार्रवाई की जाय.
अगर पुलिस प्रशासन आइएमए के तीनों शर्तो को नहीं मानती है तो तीन दिन बाद बैठक कर हड़ताल की घोषणा कर दी जायेगी. बैठक में बैठक में डॉ सी बी कुमार, डॉ सुनील शाही, डॉ नवीन कुमार, डॉ सी के दास, डॉ अभिषेक तिवारी, डॉ राजेश कुमार, डॉ संतोष शाही, डॉ राजीव कुमार, डॉ सुरेश शर्मा, डॉ विनायक गौतम समेत सभी डॉक्टर उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement