15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतीपुर में बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का एसडीओ ने लिया जायजा

मोतीपुर : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से होकर गुजरनेवाली बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में हो रहे वृद्धि से रिहायसी इलाकों में बढ़ने वाली परेशानियों से शुक्रवार को अनुमंडलाधिकारी पश्चिमी जे प्रियदर्शिनी रुबरु हुई. उन्होंने बरियायारपुर पश्चिमी पंचायत का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने नकटा, पहाड़क, मठियां गांव के बगल से गुजरनेवाले बांधों का […]

मोतीपुर : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से होकर गुजरनेवाली बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में हो रहे वृद्धि से रिहायसी इलाकों में बढ़ने वाली परेशानियों से शुक्रवार को अनुमंडलाधिकारी पश्चिमी जे प्रियदर्शिनी रुबरु हुई. उन्होंने बरियायारपुर पश्चिमी पंचायत का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने नकटा, पहाड़क, मठियां गांव के बगल से गुजरनेवाले बांधों का निरीक्षण किया. उन्होंने पिछले वर्ष आये बाढ़ से जिन इलाकों को परेशानी हुई थी, उन इलाकों में बाढ़ पूर्व की गई तैयारियों का जायजा भी लिया.

उन्होंने अंचलाधिकारी शिवाजी सिंह, बीडीओ राहुल राज को बाद से आमलोगों को बचाने के लिए कई निर्देश दिए. उन्होंने सभी पुलियों को अविलम्ब खोलने, क्षतिग्रस्त बांधों की मरम्मत, सलुइस गेट पर पिछले साल हुए रिसाव पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया. सीओ व बीडीओ ने एसडीओ से गंडक विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक कार्य अभियन्ता को नकटा, मठियां, पहाड़चक के नजदीक जलस्तर बढ़ने पर होने वाले ओवरफ्लो को रोकने के उपाय करने का अनुरोध किया. मौके बरियायारपुर पश्चिमी पंचायत की मुखिया उमा देवी के पति सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र सहनी, नंदलाल कुशवाहा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें