मुजफ्फरपुर : शहर में बाइकर्स गैंग ने 21 घंटे के अंदर काजीमोहम्मदपुर, विवि व नगर थाना क्षेत्र में तीन छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. विवि परिसर में बुधवार को बाइकर्स गैंग ने एक प्रोफेसर को निशाना बनाते हुए उनसे 70 हजार रुपये से भरा बैग झपट लिया. सूचना मिलते ही काजीमोहम्मदपुर व विवि थानेदार मौके पर पहुंचे.
दोनों थानेदार पीड़ित से पूछताछ या अपराधियों को पकड़ने की दिशा में कार्रवाई करने की बजाय आपस में ही बीच सड़क पर एक दूसरे की सीमा बता कर उलझ गयी. दोनों के बीच बकझक होता देख भीड़ जुट गयी. हालांकिघटना के तीन घंटे बाद विवि थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. इधर, मंगलवार की शाम भी बाइकर्स गैंग ने काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर पावर हाउस चौक पर एक महिला से 2.15 लाख की छिनतई कर ली थी. सूचना मिलने के बाद भी पुलिस छानबीन के बजाय मामले को दबाने में जुटी थी.
विवि थाने से चंद दूरी पर दिया घटना को अंजाम : सदर थाना के मझौलिया मुहल्ले में रहनेवाले बीएन झा अरेराज के एमएसएसजी कॉलेज में भौतिकी विभाग में प्रोफेसर हैं. बुधवार को एलएस कॉलेज परिसर स्थित एसबीआइ से उन्होंने 1.40 लाख रुपये की निकासी की. इसमें से 70 हजार रुपये एलआइसी एजेंट को दे दिया. शेष राशि को बैग में रख वे दामुचौक पर कुछ आवश्यक कागजात का फोटो स्टेट कराने निकल गये. वहां से लौटने के दौरान वीसी आवास के पास पीछे से आ रहे बाइकर्स उनका 70 हजार रुपयों से भरा बैग झपट होमलेस चौक की ओर फरार हो गया.
सीमा विवाद में उलझे : स्थिति तब काफी हास्यास्पद हो गयी,जब पीड़ित प्रोफेसर के साथ विवि थाने पर पहुंचे काजीमोहम्मदपुर थानेदार सीमा विवाद को लेकर आपस में ही उलझ गये. विवि थानेदार घटनास्थल काजीमोहम्मदपुर में होने का दावा करते हुए केस लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद दोनों थानेदार में सड़क पर ही बकझक होने लगी. लोगों की भीड़ जुटते देख विवि थानेदार इस मामले को दर्ज करने पर राजी हो गये.
मंगलवार की शाम महिला का छीना था पर्स : पावर हाउस चौक पर बाइक सवार अपराधियों ने माड़ीपुर चित्रगुप्त पुरी की सीता देवी का पर्स छीन लिया. पर्स में 2.15 लाख रुपये के साथ ही अन्य सामान था. कंपनीबाग स्थित इलाहाबाद बैंक से राशि की निकासी कर पुत्र आनंद के साथ वह अपने घर लौट रही थी. आनंद ने अपराधियों का पीछा भी किया. लेकिन नहीं पकड़े जा सके. घटना के बाद वह काजीमुहम्मदपुर थाने पहुंच मामले की लिखित शिकायत की. लेकिन पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की बात कह उन्हें टरका दिया. बाद में जब पीड़िता के समर्थकों ने दबाव बनाया, तब पुलिस सक्रिय हुई और छानबीन शुरू की.
पीजी गर्ल्स हॉस्टल के पास वारदात
तीन घंटे बाद विवि थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी
महिला से माड़ीपुर में हुई 2.15 लाख की लूट
प्राथमिकी के लिए थाने का चक्कर लगाते रहे पीड़ित प्रोफेसर
घटना के बाद प्रोफेसर समीप के विवि थाने पहुंच लिखित आवेदन दिया. लेकिन थानेदार राम कुमार प्रसाद घटनास्थल काजीमुहम्मदपुर थाना क्षेत्र में होने की बात कह उन्हें चलता कर दिया. इसके बाद वे काजीमुहम्मदपुर थाने पहुंचे. थानेदार अरुण कुमार मंडल भी घटना में शामिल अपराधियों की दिशा में छापेमारी करने के बजाय घटनास्थल विवि थाना होने की बात कह उन्हें टालने की कोशिश की. लेकिन जब उन्होंने वरीय अधिकारियों से शिकायत करने की बात कहीं तो उन्हें लेकर विवि थाने पहुंच गये.