18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब महिलाएं संभालेंगी ट्रेन के गार्ड की कमान

मुजफ्फरपुर : रेलवे में एक वक्त था जब सिर्फ पुरुष ही काम करते थे. लेकिन, अब समय बदल गया है. महिलाएं भी कंधे से कंधा मिलाकर पुरुषों की बराबरी कर रही हैं. इसकी मिसाल अब मुजफ्फरपुर जंक्शन से खुलने वाली ट्रेनों में दिखेगी. मुजफ्फरपुर से खुलने वाली व गुजरने वाली कई ट्रेनों में महिला गार्ड […]

मुजफ्फरपुर : रेलवे में एक वक्त था जब सिर्फ पुरुष ही काम करते थे. लेकिन, अब समय बदल गया है. महिलाएं भी कंधे से कंधा मिलाकर पुरुषों की बराबरी कर रही हैं. इसकी मिसाल अब मुजफ्फरपुर जंक्शन से खुलने वाली ट्रेनों में दिखेगी. मुजफ्फरपुर से खुलने वाली व गुजरने वाली कई ट्रेनों में महिला गार्ड होंगी.
महिला गार्डों ने शनिवार को एसएस कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया. महिला गार्ड में संध्या सिंह, रेखा रंजन, अर्चना कुमारी, स्वाति, प्रेरणा व मीरा कुमारी शामिल हैं. कुल 21 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की है. इसमें 15 पुरूष व छह महिलाएं हैं. संध्या ने बताया कि अब किसी भी काम में महिला पीछे नहीं है. हमें रेलवे में काम करने का मौका मिला है. हम इसमें बेहतर कर के दिखायेंगे. अर्चना ने कहा कि हम काफी मेहनत के बाद यहां तक पहुंचे हैं. हम सभी लड़कियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. मीरा ने बताया कि रेल में काम करना गर्व की बात है. हम महिलाएं किसी से कम नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें