Advertisement
50 हजार के िलए पत्नी-बच्ची की हत्या का प्रयास
मुजफ्फरपुर : 50 हजार रुपये नहीं मिलने पर दहेजलोभी पति ने पत्नी व एक साल की बच्ची की हत्या का प्रयास किया. पड़ोसियों के सहयोग से किसी तरह अपनी बच्ची के साथ जान बचा कर ससुराल से मायके पहुंची. इसके बाद पीड़िता ने महिला थाने पहुंच कर न्याय की गुहार लगायी है. पुलिस लिखित आवेदन […]
मुजफ्फरपुर : 50 हजार रुपये नहीं मिलने पर दहेजलोभी पति ने पत्नी व एक साल की बच्ची की हत्या का प्रयास किया. पड़ोसियों के सहयोग से किसी तरह अपनी बच्ची के साथ जान बचा कर ससुराल से मायके पहुंची. इसके बाद पीड़िता ने महिला थाने पहुंच कर न्याय की गुहार लगायी है. पुलिस लिखित आवेदन के आधार पर मामले की छानबीन और कार्रवाई कर रही है.
महिला थानेदार को दिये आवेदन में पीड़िता खुशबू ने कहा है कि दो साल पहले उसकी शादी कांटी के पानापुर करियात निवासी दीपक कुमार से हुई. शादी के कुछ ही दिन बाद उसके ससुर बैद्यनाथ साह, सास वीणा देवी उस पर मायके से दहेज में 50 हजार रुपये लाने का दबाव देने लगे. असमर्थता जताने पर उसे मारपीट कर भूखे-प्यासे घर में बंद कर दिया जाता था.
एक साल पूर्व उसने एक बच्ची को जन्म दिया. इसके बाद ससुराल वाले उसे और अधिक प्रताड़ित करने लगे. इसकी सूचना उसने अपने पिता विनोद कुमार साह को दी. बेटी के ससुराल पहुंच उन्होंने पंचायत करा मामले को शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन दहेजलोभी और अधिक बौखला गये. पिछले 12 जून को पीड़िता के साथ ही उसकी बच्ची की हत्या का प्रयास किया. लेकिन भनक लगते ही पड़ोसियों को जुटते देख उसे बच्ची के साथ घर से निकाल दिया. इसके बाद किसी तरह जान बचा कर वहां से मीनापुर स्थित मायके पहुंची. मंगलवार को मां व पिता के साथ महिला थाने पहुंच कर लिखित शिकायत की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement