Advertisement
दूध कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर पर फायरिंग कर 1.34 लाख लूटे
मुजफ्फरपुर : सदर थाना के साकेतपुरी इलाके में गुरुवार की रात करीब 11 बजे बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग कर दूध कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर लोकेश कुमार सिंह के बैग में रखा 1.34 लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. लूट के दौरान लोकेश कुमार सिंह व अपराधियों ने 20 मिनट तक हाथापायी हुई. लोकेश के […]
मुजफ्फरपुर : सदर थाना के साकेतपुरी इलाके में गुरुवार की रात करीब 11 बजे बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग कर दूध कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर लोकेश कुमार सिंह के बैग में रखा 1.34 लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. लूट के दौरान लोकेश कुमार सिंह व अपराधियों ने 20 मिनट तक हाथापायी हुई.
लोकेश के चिल्लाने पर आस-पास के लोग जुटने लगे. लोगों को जुटता देख दोनों अपराधियों ने कमर से पिस्तौल निकाल कर लोकेश के पैर में गोली मारने का प्रयास किया. अपराधियों की गोली से बचने के प्रयास में लोकेश अपनी बाइक से गिर गया. इसी बीच आस-पास के लोग वहां जुटने लगे. लोगों को जुटता देख दोनों अपराधी अपनी बाइक वहीं छोड़कर पैदल भाग निकले.
सदर पुलिस का लोगों ने किया विरोध
लूट की सूचना पर पहुंची सदर पुलिस का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया. लोगों ने पुलिस गश्ती नहीं करने का आरोप लगाया. इस दौरान लोगों ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. थानेदार राकेश कुमार के समझाने पर आक्रोशित शांत हुए. पुलिस ने पीड़ित से घटना की जानकारी ली. पीड़ित ने बताया कि वह बीबीगंज स्थित अपने ऑफिस को बंद कर बाइक से साकेतपुरी स्थित घर लौट रहा था. साकेतपुरी पहुंचने से कुछ दूर पहले लोकेश को बाइक सवार का पीछा करने का आभास हुआ. इसी दौरान दोनों अपराधियों ने ओवरटेक कर उसकी बाइक रोक ली. उसके पीठ पर टंगे बैग में रुपया रखा था. दोनों अपराधी उससे बैग छीनने लगे. इसी दौरान अपराधियों ने फायरिंग कर दी.
मुजफ्फरपुर व वैशाली गिरोह के अपराधी दे रहे घटना को अंजाम
अपराधियों की मौके पर छूटी बाइक बिना नंबर की है. नंबर प्लेट पर वैशाली जिला के महुआ इलाके के एक बाइक एजेंसी का लोगों है. आशंका जतायी जा रही है कि बाइक चोरी की हो. या फिर वैशाली इलाके के अपराधी घटना को अंजाम देने के लिए शहर में आये हो. यहां मुजफ्फरपुर के अपराधियों की मदद से आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement