Advertisement
कटरा: सड़क दुर्घटना में दो की मौत, एक घंटे तक यातायात ठप
कटरा : वाहन की ठोकर से बसघट्टा निवासी अजीत साह व बकुची निवासी मो गफूर नद्दाफ सोमवार की रात गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों की मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हो गयी. उसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा के लिए बेनीबाद यजुआर पथ में बसघट्टा पुल व बकुची सड़क को लगभग […]
कटरा : वाहन की ठोकर से बसघट्टा निवासी अजीत साह व बकुची निवासी मो गफूर नद्दाफ सोमवार की रात गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों की मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हो गयी. उसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा के लिए बेनीबाद यजुआर पथ में बसघट्टा पुल व बकुची सड़क को लगभग एक घंटे तक जाम कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस व सीओ रामकुमार पासवान घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.
इसके बाद जाम हटा. दोनों मृतकों की पत्नी रिंकू देवी व हसीबुल खातून ने थाने में आवेदन दिया है. उन्होंने कहा है कि दोनों लोग बरदवार से घर की ओर आ रहे थे. मोहनपुर के ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी. घायलों ने अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जमादार प्रकाश कुमार, रवींद्र कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थित को नियंत्रित किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा. अजीत साह के तीन छोटे बच्चे हैं. पत्नी रिंकू देवी चित्कार मारकर रो रही थी. वहीं, मो गफूर के पांच बच्चे हैं. उनकी पत्नी रो-रो कर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष हरेराम सिंह ने कहा कि मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement