दाता कंबल शाह का आठ
Advertisement
संदलपोशी व कुरानख्वानी के बाद दाता की चादरपोशी, अकीदतमंदों का तांता
दाता कंबल शाह का आठ दिवसीय उर्स शुरू मुजफ्फरपुर : पुरानी बाजार रोड स्थित दाता कंबल शाह का आठ दिवसीय 115वां उर्स शुक्रवार से शुरू हुआ. पहले दिन दाता को संदलपोशी का रस्म अदा किया गया. इसके बाद सुबह में कुरानख्वानी हुई. शाम में गद्दीनशीं मो निजामुद्दीन रजा खां उर्फ भोला बाबा ने दाता की […]
दिवसीय उर्स शुरू
मुजफ्फरपुर : पुरानी बाजार रोड स्थित दाता कंबल शाह का आठ दिवसीय 115वां उर्स शुक्रवार से शुरू हुआ. पहले दिन दाता को संदलपोशी का रस्म अदा किया गया. इसके बाद सुबह में कुरानख्वानी हुई. शाम में गद्दीनशीं मो निजामुद्दीन रजा खां उर्फ भोला बाबा ने दाता की चादरपोशी की. उर्स के मौके पर यहां दिन भर अकीदतमंदों का तांता लगा रहा.
लोगों ने दाता के दरबार में माथा टेक कर व अगरबत्ती जला कर दुआएं मांगी. शाम में दाता का दरबार रंग-बिरंगी लाइटों से रोशन था. शहर के विभिन्न क्षेत्रों से महिला व पुरुष जायरीनों का यहां तांता लगा रहा. देर रात तक लोगों ने चादरपोशी की.
दाता के पास आने वाला खाली हाथ नहीं जाता.गद्दीनशीं मो निजामुद्दीन रजा खां उर्फ भोला बाबा ने कहा कि दाता के दाता के दरबार में जो भी आता है, वह खाली हाथ नहीं जाता. दाता सबकी मन्नतें पूरी करते हैं. इस कारण उर्स पर देश भर के जायरीनों का मेला लगता है. यहां आकर लोग मन्नते करते हैं, जिनकी मन्नतें पूरी होती है, वे दाता की चादरपोशी करते हैं व प्रसाद चढ़ाते हैं. दाता के मुरीद यहां के अलावा नेपाल में भी काफी हैं. वहां से तीन-चार बस से अकीदतमंद पहुंचने वाले हैं. दाता सबकी सुनते हैं व सब पर रहम करते हैं. इस बार पहले दिन से ही काफी अकीदतमंद पहुंच रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement