क्राइम कंट्रोल मीटिंग के दौरान संयुक्त रूप से पूर्व मध्य रेल के जीएम व आइजी ने दिये निर्देश
Advertisement
ट्रेनों के कोच अटेंडेंट पर कड़ी नजर रखें आरपीएफ जवान
क्राइम कंट्रोल मीटिंग के दौरान संयुक्त रूप से पूर्व मध्य रेल के जीएम व आइजी ने दिये निर्देश मुजफ्फरपुर : चलती ट्रेन में महिला यात्रियों के साथ होनेवाली छेड़खानी व लूट-पाट की घटना को रोकने के लिए पूर्व मध्य रेल के जीएम व आइजी ने आरपीएफ को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. शुक्रवार को […]
मुजफ्फरपुर : चलती ट्रेन में महिला यात्रियों के साथ होनेवाली छेड़खानी व लूट-पाट की घटना को रोकने के लिए पूर्व मध्य रेल के जीएम व आइजी ने आरपीएफ को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. शुक्रवार को हाजीपुर मुख्यालय में क्राइम कंट्रोल मीटिंग के दौरान जीएम एलसी त्रिवेदी व आइजी रवींद्र वर्मा ने संयुक्त रूप से यह निर्देश जारी किये हैं. जीएम ने कहा कि निजी एजेंसी के कर्मचारी एसी कोच में अटेंडेंट का कार्य करते हैं. ऐसे में ट्रेन सुरक्षा में जो आरपीएफ के जवान तैनात रहेंगे, वे कोच अटेंडेंट पर कड़ी नजर रखेंगे. ट्रेन के रवाना होने से पहले ही सुरक्षा कर्मियों को कोच अटेंडेंट को सख्त हिदायत देने को कहा है.
जीएम ने यात्री सुविधाओं को प्राथमिकता में रखते हुए सुरक्षा कर्मियों को कार्य करने का निर्देश दिया है.
आरपीएफ के आइजी रवींद्र वर्मा 26 जून को मुजफ्फरपुर जंक्शन आयेंगे. वे जंक्शन की सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेने के बाद आरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण करेंगे. आइजी के आने की सूचना मिलते ही आरपीएफ के इंस्पेक्टर सहित तमाम पदाधिकारी अलर्ट हो गये हैं. लंबित केसों के निबटारा से लेकर केस से संबंधित पोस्ट के रजिस्टरों को ठीक-ठाक करने में जुटे हैं.
15212 जननायक एक्सप्रेस 13 घंटे
11124 ग्वालियर बरौनी मेल 12 घंटे
15708 अाम्रपाली एक्सप्रेस 7 घंटे
13022 मिथिला एक्सप्रेस 7 घंटे
04405 दिल्ली दरभंगा स्पेशल 3 घंटे
एक घंटे तक ब्लॉक रहा प्लेटफॉर्म नंबर एक
जंक्शन पर शुक्रवार को ओएचइ तार के बदलने को लेकर प्लेटफार्म संख्या एक पर एक घंटे तक ब्लॉक रहा. हालांकि लाइन ब्लॉक होने की वजह से ट्रेनों के परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा.
स्टेशन अधीक्षक के चेंबर का एसी फेल : मुजफ्फरपुर जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक के चैंबर का एसी फेल है. इस वजह से उन्हें काम करने में काफी परेशानी हो रही है.
पिछले दिनों सोनपुर मंडल से आदेश मिला था कि मंडल के स्टेशन अधीक्षक के कार्यालय में एसी लगाये जायेंगे. लेकिन, पिछले एक सप्ताह से एसएस कार्यालय का एसी खराब है. अधिकारियों ने बताया कि एसी की रिपेयरिंग की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement