मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की सुरक्षा में लगे 30 सिक्यूरिटी गार्ड को विवि प्रशासन ने हटा दिया है. कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला ने इस मामले को लेकर पत्र जारी किया है.
इसके साथ ही अपने सुरक्षा गार्ड को वापस ले जाने को लेकर मेसर्स इंडस्ट्रियल एंड पर्सनल सिक्यूरिटी के प्रबंधन को भी पत्र भेज दिया गया है. बताया गया है कि एक जून से एक भी सुरक्षा कर्मी यहां काम नहीं करेंगे. बता दें कि दो वर्ष पूर्व दरभंगा की सिक्यूरिटी एजेंसी से करार हुआ था, जिसके तहत एजेंसी ने 30 सुरक्षा कर्मी को विश्वविद्यालय की सुरक्षा में तैनात किया था.
इधर, कुलसचिव ने सुरक्षाकर्मियों को हटाने के कारण का भी जिक्र किया है. उन्होंने बताया है कि 30 गार्ड रखने के बाद भी सुरक्षा में कोई सुधार नहीं हुआ है. हाल के दिनों में छात्रों ने कई बार विश्वविद्यालय में हंगामा किया. इस दौरान तोड़फोड़ भी की गयी. विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की की गयी, लेकिन इन सब घटनाओं के दौरान सभी सुरक्षा कर्मी मूकदर्शक बने रहे. हंगामा कर रहे छात्रों को रोकने तक का प्रयास भी नहीं किया गया. ऐसी स्थिति में इन गार्डो को रखने का कोई मतलब नहीं है.
जानकारी के अनुसार विवि में सिक्यूरिटी गार्ड की बहाली का मामला निगरानी कोर्ट में भी चल रहा है. वहीं इससे पूर्व भी पिछले वर्ष नवंबर में कुलसचिव ने गार्ड को हटाने को लेकर अनुशंसा किया था. हालांकि अब यह सवाल उठता है कि गार्ड को हटा देने के बाद विश्वविद्यालय की सुरक्षा किसके भरोसे होगी.