Advertisement
हड्डी के डॉक्टर छुट्टी पर दर्द से कराहते रहे मरीज
मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल में सोमवार को हड्डी विभाग के दोनों डॉक्टर छुट्टी पर रहे और दर्द से कराहते मरीज ओपीडी के बरामदे में बैठ कर इंतजार करते रहे. दिघरा से आये विजय कुमार के पांव में प्लास्टर लगे थे. वह दर्द से काफी झटपटा रहा था. वह सुबह आठ बजे से ही डॉक्टर से […]
मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल में सोमवार को हड्डी विभाग के दोनों डॉक्टर छुट्टी पर रहे और दर्द से कराहते मरीज ओपीडी के बरामदे में बैठ कर इंतजार करते रहे. दिघरा से आये विजय कुमार के पांव में प्लास्टर लगे थे. वह दर्द से काफी झटपटा रहा था. वह सुबह आठ बजे से ही डॉक्टर से दिखाने के लिए इंतजार कर रहा था. झगरू महतो सुबह आठ बजे फुलवरिया पारू से अपने टूटे हाथ को दिखाने आये थे.
वह भी घंटों डॉक्टर का इंतजार कर रहे थे. कांटी से आयी मोदिना खातून के भी पैर में तकलीफ थी. वह भी सदर अस्पताल में हड्डी के डॉक्टर से दिखाने पहुंची थी. इन तीनों मरीजों की तरह सैकड़ाें ऐसे मरीज थे, जो डॉक्टर का इंतजार कर रहे थे. लेकिन, जब दिन के 11 बजे तक डॉक्टर का कक्ष नहीं खुला, तो सभी अस्पताल उपाधीक्षक के चैंबर में पहुंचे. वहां मरीज के परिजनों को जानकारी मिली कि हड्डी के डॉक्टर छुट्टी पर हैं. इमरजेंसी में जो डॉक्टर हैं, वहीं इलाज करेंगे.
इलाज कराये बिना लौटे मरीज
सुबह 11 बजे तक 127 मरीज इलाज के लिए पर्ची बनवा चुके थे. लेकिन, इन्हें देखने वाले डॉक्टरों के कमरों में ताले लटके मिले. इससे अधिकतर मरीजों को बिना इलाज के लौटना पड़ा या निजी अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ा. अस्पताल में ओपीडी का समय सुबह आठ से बारह बजे तक है. इसलिए 11 बजे के बाद भी रजिस्ट्रेशन कराने का दौर जारी था. लापरवाही का आलम यह था कि डॉक्टरों की छुट्टी पर होने के बावजूद पर्ची काटने का सिलसिला जारी था. सोमवार होने के कारण अस्पताल में भीड़ अधिक थी. इससे मरीजों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी. लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं था. करीब दो घंटे बाद भी जब डॉक्टर का रूम नहीं खुला, तो मरीज के परिजन बिना इलाज कराये ही लौट गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement