Advertisement
पूर्व के विवाद में हिंसक झड़प, हंगामा
मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के मेहंदी हसन चौक पर रविवार की देर रात पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों में एक बार फिर से हिंसक झड़प हो गयी. दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई. दोनों ओर से करीब आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने […]
मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के मेहंदी हसन चौक पर रविवार की देर रात पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों में एक बार फिर से हिंसक झड़प हो गयी. दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई. दोनों ओर से करीब आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया. वहीं घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
एक पक्ष से मो वसी व उनका पुत्र सद्दाम जख्मी है. वहीं दूसरे पक्ष से मो परवेज उर्फ गुलाब उसकी मां जुबैदा खातून व बहन यासमीन प्रवीण जख्ती है. मारपीट की घटना के बाद एक पक्ष ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. लेकिन पुलिस के समझाने के बाद शांत हो गये. मामले में तनाव देखते हुए मेहंदी हसन चौक पर पुलिस कैंप कर रही है. बता दे कि तीन दिन पूर्व मवेशी बांधने के विवाद में मेहंदी हसन चौक पर दो पक्षों में भिड़ंत हो गयी थी. इस दौरान एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष के घर व दुकान पर हमला कर तोड़फोड़ कर दिया था. जिसमें एक दर्जन लोग जख्मी हुए थे. मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से जानलेवा हमला व लूटपाट का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement