मुजफ्फरपुर : अतिथि शिक्षक बहाली में स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों को आरक्षण का लाभ मिलेगा. राज्य सरकार ने स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों के लिए लागू आरक्षण नियमों को पालन करते हुए अतिथि शिक्षकों की बहाली का निर्देश दिया है. राज्य से बाहर के अभ्यर्थियों को बहाली नहीं की जायेगी. वहीं, अतिथि शिक्षकों की सेवा लेने में चयनित दिव्यांग अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जायेगी. उनके इच्छा के अनुसार विद्यालय का आवंटन किया जायेगा.
शर्ताें के अनुसार वैसे ही प्लस टू स्तरीय सेवा निवृत्त शिक्षकों की सेवा अतिथि शिक्षक के रूप में ली जानी है जो प्रशिक्षित है. अतिथि शिक्षकों की बहाली में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं दी जायेगी. नियुक्ति की जगह आमंत्रण पत्र दिया जायेगा. चयनित अतिथि शिक्षकों का कार्य संतोषजनक नहीं होने दूसरे अभ्यर्थी को मौका दिया जायेगा.