Advertisement
मुजफ्फरपुर : सदर अस्पताल : एइएस मरीजों के इलाज की व्यवस्था नहीं
मुजफ्फरपुर : अधूरी तैयारी के बीच स्वास्थ्य विभाग एइएस जैसे लक्षणों वाले मरीजों के इलाज का दावा कर रहा है. जबकि सच यह है कि एसकेएमसीएच को छोड़ कर एइएस के इलाज की कहीं भी बेहतर व्यवस्था नहीं है. सदर अस्पताल में एइएस का वार्ड भी नहीं है. यहां बच्चों के इलाज के लिए डॉक्टर […]
मुजफ्फरपुर : अधूरी तैयारी के बीच स्वास्थ्य विभाग एइएस जैसे लक्षणों वाले मरीजों के इलाज का दावा कर रहा है. जबकि सच यह है कि एसकेएमसीएच को छोड़ कर एइएस के इलाज की कहीं भी बेहतर व्यवस्था नहीं है.
सदर अस्पताल में एइएस का वार्ड भी नहीं है. यहां बच्चों के इलाज के लिए डॉक्टर भी प्रतिनियुक्त नहीं हैं. जागरूकता के लिए गांवों में इस बार प्रचार-प्रसार भी नहीं किया गया. पीएचसी स्तर से गांवों में कैंप लगा कर संदिग्ध एइएस से पीड़ित बच्चों की पहचान भी नहीं की जा रही. इस बार बीमार बच्चों की संख्या में आयी कमी के बाद विभाग ने मान लिया कि अब एइएस का कहर नहीं है. मुख्यालय से जारी निर्देशों की बात करें, तो प्रत्येक गांवों में आशा व एएनएम के जरिये घर-घर जाकर लोगों को बीमारी से बचाव व उसके लक्षणों की जानकारी देनी थी.
पीड़ित बच्चों को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिलती है, तो उसकी व्यवस्था पीएचसी प्रभारी को करनी थी. लेकिन, एसकेएमसीएच व केजरीवाल अस्पताल में पीड़ित बच्चों को लेकर परिजन अपने खर्च पर आये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement