29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : कभी भी ठप हो सकता है ब्रह्मपुरा व गोला बांध रोड पंप

मुजफ्फरपुर : भू-गर्भ जल स्तर के नीचे जाने से गंभीर जल संकट झेल रहे शहरवासियों की समस्या अभी कम नहीं होने वाली है. रमजान के महीने में इमलीचट्टी सरकारी बस स्टैंड व पीएनटी जलापूर्ति पंप की मरम्मत कराकर नगर निगम कुछ राहत महसूस कर रहा था. इसी बीच ब्रह्मपुरा व वाणिज्य इंटर कॉलेज गोला बांध […]

मुजफ्फरपुर : भू-गर्भ जल स्तर के नीचे जाने से गंभीर जल संकट झेल रहे शहरवासियों की समस्या अभी कम नहीं होने वाली है. रमजान के महीने में इमलीचट्टी सरकारी बस स्टैंड व पीएनटी जलापूर्ति पंप की मरम्मत कराकर नगर निगम कुछ राहत महसूस कर रहा था.
इसी बीच ब्रह्मपुरा व वाणिज्य इंटर कॉलेज गोला बांध रोड पंप का खस्ताहाल हो गया है. जल स्तर नीचे जाने से दोनों पंप पानी खींचने में हांफ रहे हैं. इससे इलाके में करीब एक पखवारा से जलापूर्ति की समस्या है. गोला बांध रोड पंप से जुड़े सरैयागंज टावर से पूरब व उत्तर के नूनफर मुहल्ला, पंकज मॉर्केट आदि इलाके में गंभीर जल संकट हो गया है.
स्थानीय पार्षद कई बार इसकी शिकायत कर चुकी हैं, लेकिन निगम की तरफ से कोई पहल नहीं की गयी है. ब्रह्मपुरा मिडिल स्कूल पंप से जुड़े इलाके में भी इसी तरह की परेशानी है. हालांकि, जलापूर्ति शाखा के कर्मियों का कहना है कि ईद के बाद दोनों पंप की मरम्मत होगी. दोनों पंप की गहराई न्यूनतम पांच-पांच फुट तक बढ़ायी जायेगी. ताकि, पानी नहीं पहुंचने की जो शिकायतें हैं, वे दूर हो जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें