मुजफ्फरपुर : सूबे विश्वविद्यालयों में अगले सत्र से लागू होनेवाले सीबीसीएस (च्वॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम) के लिए बॉयोकेमिस्ट्री के मॉडल सिलेबस पर बीएचयू-वाराणसी के एक्सपर्ट अंतिम मुहर लगायेंगे. 34 विषयों का सिलेबस राज्य के विश्वविद्यालयों से तैयार करा लिया गया है. इसकी जांच के लिए राजभवन ने एक्सपर्ट पैनल बनाया है. अन्य सभी विषयों में बिहार के विवि व कॉलेजों के प्रोफेसर व लेक्चरर को रखा गया है, जबकि बॉयोकेमिस्ट्री के पैनल में सभी तीन शिक्षक बीएचयू से हैं. इसमें बॉयोकेमिस्ट्री के रिटायर्ड हेड प्रो ओपी श्रीवास्तव, डॉ ओमप्रकाश व केमिस्ट्री डिपार्टमेंट के डॉ वीके तिवारी को रखा गया है.
साथ ही बॉयोटेक्नोलॉजी एंड माइक्रो बॉयोलाजी के लिए तैयार सात सदस्यीय टीम में भी बीएचयू के स्कूल ऑफ बॉयोटेक्नोलाॅजी के को-आर्डिनेटर प्रो अरविंद कायस्थ को रखा गया है.
पैनल में बीआरएबीयू के भी तीन शिक्षक:एक्सपर्ट पैनल में विवि पीजी विभाग के तीन प्रोफेसरों को भी रखा गया है. केमिस्ट्री में प्रो एके श्रीवास्तव व इलेक्ट्रॉनिक्स के पैनल में प्रो ललन कुमार झा को शामिल किया गया है. वहीं, परसियन के लिए बने एक्सपर्ट पैनल में विभागाध्यक्ष इ मोहम्मद अंसारी को रखा गया है. परसियन के एक्सपर्ट को 13 जून को बुलाया गया है, जबकि केमिस्ट्री व इलेक्ट्रॉनिक्स के एक्सपर्ट्स की बैठक अंतिम दिन 14 जून को होगी.
जरूरी हुआ, तो करेंगे मोडिफिकेशन: सभी विषयों के लिए अलग-अलग एक्सपर्ट पैनल बनाये गये हैं, जो मॉडल सिलेबस की जांच करेंगे. सीबीएसएस लागू करने के लिए राजभवन से बनायी गयी एडवाइजरी कमेटी की अनुशंसा पर पैनल की बैठक बुलायी जा रही है. जांच के दौरान यदि कहीं कोई गड़बड़ी मिली या सुधार की गुंजाइश दिखी, तो उसे तत्काल ठीक किया जायेगा. साथ ही यह भी कहा गया है कि जरूरत पड़ने पर सिलेबस का मोडिफिकेशन भी कर सकेंगे.
इन विषयों का बना है मॉडल सिलेबस
फिजिक्स, मैथेमेटिक्स, जियोग्रॉफी, पीएमआइआर एंड एलएसडब्ल्यू्, स्टेटिस्टिक्स, इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री, मगही, जूलॉजी, सोशियोलॉजी/ एंथ्रोपोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, इंगलिस, अरबिक, म्यूजिक, होम साइंस, बॉटनी, परसियन, बंगाली, पॉलीटिकल साइंस, संस्कृत, फिलॉसफी, भोजपुरी, साइकोलॉजी, कॉमर्स एंड मैनेजमेंट, मैथिली, बॉयोकेमिस्ट्री, उर्दू, हिंदी, इलेक्ट्रॉनिक्स, एंसिएंट/हिस्ट्री एंड ऑर्कियोलाॅजी/ बुद्धिस्ट स्टडी, बॉयोटेक्नोलॉजी एंड माइक्रोबॉयोलाजी, जियोलॉजी व केमिस्ट्री के साथ ही एइसीसी 1, एइसीसी 2, जीई, एइसी (कंपल्सरी कोर्स).