21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड व आधार के लिए पंचायतों में लगेंगे कैंप

मुजफ्फरपुर : आर्थिक हल युवाओं को बल योजना में तेजी लाने के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड व आधार कार्ड के लिए शहर से लेकर गांव तक कैंप लगेगा. जिला निबंधन सह परामर्शी केंद्र (डीआरसीसी) को यह जिम्मेवारी दी गयी है. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए हर महीने 200 आवेदन का लक्ष्य तय किया गया है. […]

मुजफ्फरपुर : आर्थिक हल युवाओं को बल योजना में तेजी लाने के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड व आधार कार्ड के लिए शहर से लेकर गांव तक कैंप लगेगा. जिला निबंधन सह परामर्शी केंद्र (डीआरसीसी) को यह जिम्मेवारी दी गयी है. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए हर महीने 200 आवेदन का लक्ष्य तय किया गया है. मई 2018 तक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए 1441 छात्रों ने आवेदन दिया है.
मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सात निश्चय योजनाओं की समीक्षा के दौरान डीएम मो सोहैल ने धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए हर महीने शहरी क्षेत्र से 75 व ग्रामीण क्षेत्र से 105 आवेदन लेने का निर्देश दिया गया है. हर-घर बिजली योजना के प्रगति के बारे में बताया गया कि 876000 कनेक्शन देने के लक्ष्य के विरुद्ध 567380 घरों में बिजली कनेक्शन दिया जा चुका है.
इधर, सात निश्चय योजना के कार्यों में लापरवाही बरतने पर नगर कार्यपालक पदाधिकारी मोतीपुर, कांटी व साहेबगंज का एक दिन के वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है. बैठक में सिविल सर्जन डॉ ललिता सिंह, डीपीओ संजय गंगवाल समेत अन्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.
व्यापारियों को मिलेगी जीएसटी की नि:शुल्क ट्रेनिंग
शहर के व्यापारियों को जीएसटी की नि:शुल्क ट्रेनिंग दी जायेगी. उपायुक्त वाणिज्यकर पूर्वी व पश्चिमी को प्रशिक्षण की व्यवस्था करने व जागरूक की जिम्मेवारी दी गयी है. बताया गया कि प्रशिक्षण के लिए जिले की वेबसाइट पर आवेदन उपलब्ध है. आवेदन पत्र डाउन लोड कर उपायुक्त वाणिज्यकर पूर्वी व पश्चिमी के कार्यालय में जमा किया जा सकता है.
व्यापारियों को 50-50 का ग्रुप तैयार कर जीएसटी के मौखिक रिटर्न आदि भरने का प्रशिक्षण दिया जायेगा. कुशल युवा कार्यक्रम में प्रशिक्षित युवाओं को भी जीएसटी का प्रशिक्षण देने का फैसला लिया गया, ताकि जीएसटी के माध्यम से रोजगार उपलब्ध हो सके. साथ ही व्यापारियों को भी जीएसटी कार्य के लिए प्रशिक्षित लोग मिल सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें